Punjabi Singer Mankirt Aulakh/Image Source: IBC24
चंडीगढ़ : Chandigarh News: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर गायक मनकीरत औलख को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें इटली के एक विदेशी नंबर से व्हाट्सऐप पर भेजे गए मैसेज के जरिए दी गई है। धमकी भरे मैसेज में कहा गया है अब तुम्हारा नंबर आ गया है। हमें फर्क नहीं पड़ता कि तुम्हारी बीवी है या बच्चा हम तुम्हारा काम तमाम करेंगे। यह मत समझना कि जिसने तुम्हें धमकी दी है उसका मजाक उड़ाओगे तो वह चुप बैठेगा। अब तुम्हारा क्या होगा बेटा। Punjabi Singer Mankirt Aulakh
Read More : काली साड़ी, घूंघट और इस युवक के हाथों में हाथ, अर्चना तिवारी का ये वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान
Punjabi Singer Mankirt Aulakh: इस गंभीर धमकी के बाद मनकीरत औलख ने तुरंत इस पूरे मामले की जानकारी पंजाब पुलिस को दी। पुलिस ने औपचारिक शिकायत दर्ज कर ली है और अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमकी देने वाला शख्स कौन है और वह किस जगह से ऑपरेट कर रहा है। यह कोई पहली बार नहीं है जब मनकीरत औलख को इस तरह की धमकी मिली है। इससे पहले भी उन्हें कई बार गैंगस्टरों खासकर बंबीहा गैंग की ओर से जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं।
Punjabi Singer Mankirt Aulakh: पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या के बाद मनकीरत औलख का नाम भी शक के घेरे में आया था। वर्ष 2022 में गैंगस्टर दविंदर बंबीहा से जुड़े सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट में आरोप लगाया गया था कि मूसे वाला की हत्या में मनकीरत औलख का हाथ है। इसके साथ ही यह दावा भी किया गया था कि पंजाबी गायकों से जबरन वसूली कराने में भी मनकीरत की भूमिका रही है। इन लगातार मिल रही धमकियों के चलते मनकीरत औलख ने पहले भी अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। सिद्धू मूसे वाला की हत्या के बाद से ही पंजाब में कलाकारों की सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई है।