इटावा: मोटरसाइकिल के ‘डीजे’ वाहन में घुस जाने से एक व्यक्ति और उसके दो पुत्रों की मौत

इटावा: मोटरसाइकिल के ‘डीजे’ वाहन में घुस जाने से एक व्यक्ति और उसके दो पुत्रों की मौत

इटावा: मोटरसाइकिल के ‘डीजे’ वाहन में घुस जाने से एक व्यक्ति और उसके दो पुत्रों की मौत
Modified Date: April 19, 2024 / 10:08 pm IST
Published Date: April 19, 2024 10:08 pm IST

इटावा (उप्र) 19 अप्रैल (भाषा) इटावा जिले के सिविल लाइन थानाक्षेत्र में शादी समारोह से लौटते समय मोटरसाइकिल के ‘डीजे साउंड’ वाहन में घुस जाने से एक व्यक्ति एवं उसके दो बेटों की मौत हो गयी जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) यशवंत सिंह ने बताया कि इटावा-कचौरा-आगरा मार्ग पर विजयपुरा चौराहा के निकट बृहस्‍पतिवार की देर रात्रि शादी समारोह में शामिल होकर घर लौटते समय मोटरसाइकिल फिसल कर आगे चल रही ‘डीजे साउंड’ गाड़ी मे जा घुसी जिससे सोका गावं के राघवेन्‍द्र (45), उसके पुत्र कृष्‍णा (14) एवं कन्‍हैया (12) की मौके पर ही मौत हो गयी और पत्‍नी विनीता गंभीर रूप से घायल हो गयी।

उन्होंने बताया कि घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत होने पर सैफई मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया है।

 ⁠

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में