MLA Sarita Bhadauriya: ये क्या!.. वंदे भारत को हरी झंडी दिखाते पटरी पर जा गिरी भाजपा की महिला विधायक.. टला बड़ा हादसा, देखें Video

उप्र : वंदे भारत ट्रेन को झंडी दिखाने की होड़ में पटरी पर गिरी भाजपा विधायक, बड़ा हादसा टला

  •  
  • Publish Date - September 16, 2024 / 11:37 PM IST,
    Updated On - September 17, 2024 / 12:15 AM IST

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक सरिता भदौरिया सोमवार को आगरा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने की होड़ में रेल पटरी पर गिर गईं। (MLA Sarita Bhadoria fell on the track Video ) यह घटना उस समय हुई जब ट्रेन शाम करीब छह बजे प्लेटफॉर्म पर पहुंची। उस वक्त प्लेटफॉर्म पर काफी भीड़भाड़ थी।

सोशल मीडिया पर सामने आए कथित वीडियो के अनुसार, 61 वर्षीय भाजपा विधायक हरी झंडी पकड़े कई लोगों के साथ प्लेटफॉर्म पर खड़ी थीं। ट्रेन के चालक ने जैसे ट्रेन चलने के लिए हार्न बजाया तभी झंडी दिखाने के प्रयास मे भीड़ का धक्का लगने से विधायक सरिता भदौरिया प्लेटफार्म से नीचे रेल लाइन के बीच ट्रेन के आगे गिर पड़ी। लोगों ने किसी तरह ट्रेन को चलने से रुकवाया जिससे गंभीर हादसा होते-होते टल गया।

विधायक चोटिल, अस्पताल दाखिल

भाजपा की इटावा इकाई के कोषाध्यक्ष संजीव भदौरिया ने कहा, “विधायक अपने घर पर आराम कर रही हैं। उन्हें कोई बाहरी चोट नहीं आई है। (MLA Sarita Bhadoria fell on the track Video)अगर कोई आंतरिक चोट है, तो इसकी पुष्टि होनी बाकी है।”

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वंदे भारत ट्रेन के डिजिटल तरीके से हरी झंडी दिखाए जाने के बाद 20175 नंबर वाली ये ट्रेन इटावा स्टेशन पर पहुंचने से पहले टूंडला में रुकी। ट्रेन के पहुंचने पर इटावा से समाजवादी पार्टी के सांसद जितेंद्र दौहरे, पूर्व भाजपा सांसद राम शंकर कठेरिया और वर्तमान विधायक सरिता भदौरिया सहित विभिन्न राजनीतिक नेताओं के बीच ट्रेन को हरी झंडी दिखाने को लेकर होड़ मच गई। इसी धक्का-मुक्की में विधायक प्लेटफार्म से नीचे गिर गईं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp