Road Accident : खून से फिर सना एक्सप्रेसवे, अनियंत्रित होकर पलटी कार, 5 लोगों की मौके पर मौत
खून से फिर सना एक्सप्रेसवे, अनियंत्रित होकर पलटी कार, 5 लोगों की मौके पर मौतः Expressway stained with blood again, car overturned out of control
Sambhajinagar Fire Breaks:
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर एक कार के पलटने से पांच लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक, नोएडा के रहने वाले संतोष की बारात अलग-अलग गाड़ियों से शनिवार को देवरिया के लिए निकली थी कि यमुना एक्सप्रेसवे पर शनिवार देर रात करीब दो बजे कुबेरपुर टर्न पर अर्टिंगा कार डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई।
Read More : इस राज्य में 25 अप्रैल से स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा, 24 अप्रैल तक 10:30 तक लगेगी कक्षाएं
एत्मादपुर थाना प्रभारी विजय विक्रम सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान गौतम, चंदन, सुदेश, संजीव शर्मा, प्रवीन की मौत हो गई, जो नोएडा के रहने वाले थे।
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में तीन लोग घायल हुए थे, जिनमें से एक का इलाज आगरा के डॉ. सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है जबकि दो घायलों को उनके परिजन दिल्ली ले गये हैं।

Facebook



