परिवार कल्याण निदेशालय को बम से उड़ाने की झूठी धमकी, जांच जारी

परिवार कल्याण निदेशालय को बम से उड़ाने की झूठी धमकी, जांच जारी

परिवार कल्याण निदेशालय को बम से उड़ाने की झूठी धमकी, जांच जारी
Modified Date: May 26, 2025 / 06:19 pm IST
Published Date: May 26, 2025 6:19 pm IST

लखनऊ, 26 मई (भाषा) लखनऊ में परिवार कल्याण निदेशालय को सोमवार को ई-मेल भेजकर उसके कार्यालय को ‘परिष्कृत विस्फोटक उपकरण’ (आईईडी) में विस्फोट करके उड़ाने की झूठी धमकी दी गयी। इस धमकी के बाद बम निरोधक दस्ते द्वारा तलाशी ली गई, लेकिन कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली।

अपर पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया, ”सुबह परिवार कल्याण निदेशालय को एक ई-मेल प्राप्त हुआ था। इसमें कहा गया था कि कार्यालय में आईईडी लगाए गए हैं, जो जल्द ही फट जाएंगे।”

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर बम निरोधक दस्ता तुरंत मौके पर पहुंचा और तलाशी अभियान शुरू किया। करीब दो घंटे तक चलाये गये अभियान के दौरान कोई भी विस्फोटक नहीं मिला।

 ⁠

कुशवाहा ने बताया कि वह धमकी भरा ई-मेल किसने भेजा, इसका पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

भाषा सलीम संतोष

संतोष


लेखक के बारे में