बरेली में खेत की रखवाली करने गए किसान की चाकू गोदकर हत्या

बरेली में खेत की रखवाली करने गए किसान की चाकू गोदकर हत्या

  •  
  • Publish Date - December 18, 2022 / 04:06 PM IST,
    Updated On - December 18, 2022 / 04:06 PM IST

बरेली (उप्र) 18 दिसंबर (भाषा) बरेली जिले के भोजीपुरा थानाक्षेत्र में खेत की रखवाली करने गए एक किसान की चाकू से गोदकर हत्या कर दिये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि भोजीपुरा थाना क्षेत्र के सुरला गांव में जगदीश (45) शनिवार देर शाम अपने खेत पर हरी मिर्च की रखवाली करने गया था।

अग्रवाल के अनुसार रविवार सुबह किसान जब घर नहीं लौटा तो परिवार के लोग खेत पर पहुंचे और परिजनों को जगदीश का शव खून से लथपथ मिला। उनके मुताबिक घटना की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी।

अग्रवाल ने बताया कि घटना की जांच के लिए पुलिस की दो टीम लगायी गयी हैं, हालांकि परिवार के लोगों ने किसी रंजिश से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि मामले में कई बिंदुओं पर जांच चल रही है और जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार