सपा सांसद की भैंस और कांग्रेस नेता की घोड़ी के बाद अब मुर्गों की तलाश करेगी यूपी पुलिस, जानें क्या है पूरा मामला
15 chickens stolen in Farrukhabad: सपा सांसद की भैंस व कांग्रेस नेता की घोड़ी को तलाशने के बाद अब यूपी पुलिस चोरी किये गए मुर्गे तलाशेगी।
15 chickens stolen in Farrukhabad
15 chickens stolen in Farrukhabad : फर्रुखाबाद। उत्तरप्रदेश के फर्रुखाबाद से एक मुर्गे चोरी का मामला सामने आया है। लेकिन इससे पहले सपा सांसद की भैंस और कांग्रेस नेता की घोड़ी भी चोरी हो गई थी जिसके बाद पुलिस उसे तलाशने में लग गई। लेकिन अब सपा सांसद की भैंस व कांग्रेस नेता की घोड़ी को तलाशने के बाद अब यूपी पुलिस चोरी किये गए मुर्गे तलाशेगी।
15 chickens stolen in Farrukhabad : दरअसल, ये मुर्गा चोरी की घटना आवास विकास चौकी से कुछ ही दूरी की है। जहां जीशान चिकन, मटन शॉप के जाल का ताला तोड़कर चोर 15 मुर्गे चोरी करके ले गए। जब दुकान का मालिक सुबह आया तो उसने देखा कि 15 मुर्गे गायब है। जिसके बाद जीशान ने पुलिस को सूचना दी। पीड़ित जीशान ने तहरीर देकर मुर्गे बरामद करने की गुहार लगाई है। ये मामला थाना कादरीगेट क्षेत्र की आवास विकास चौकी के निकट का है।

Facebook



