Farrukhabad Plane Accident: टेकऑफ़ के दौरान रनवे से फिसलकर झाड़ियों में घुसा चार्टर्ड प्लेन, खौफनाक हादसा होते-होते टला, देखें वीडियो

Farrukhabad Plane Accident: टेकऑफ़ के दौरान रनवे से फिसलकर झाड़ियों में घुसा चार्टर्ड प्लेन, खौफनाक हादसा होते-होते टला, देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - October 9, 2025 / 02:14 PM IST,
    Updated On - October 9, 2025 / 02:14 PM IST

Farrukhabad Plane Accident/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • हवाई पट्टी से फिसला चार्टर्ड विमान,
  • बड़ा हादसा होते-होते टला,
  • यात्रियों की जान पर बन आई मुश्किल,

फर्रूखाबाद: Farrukhabad Plane Accident:  उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया जब एक निजी विमान मोहम्मदाबाद के राजकीय हवाई पट्टी के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा। उड़ान भरते समय विमान अनियंत्रित होकर झाड़ियों में चला गया लेकिन सभी यात्री सुरक्षित हैं।

Farrukhabad Plane Accident:  जानकारी के अनुसार वुडपैकर ग्रीन एंग्री न्यूट्री पैड प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अजय अरोड़ा सहित कुल छह लोग विमान में सवार थे। वे फर्रूखाबाद के खिमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र में बन रही बीयर फैक्ट्री के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर अजय अरोड़ा के नेतृत्व में चार्टर्ड विमान से आए थे। विमान में सवार सभी छह लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

Farrukhabad Plane Accident:  गुरुवार सुबह विमान मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी पर लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया। पायलटों ने विमान को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की लेकिन विमान रनवे की चारदीवारी के पास तक पहुंच गया। उड्डयन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक विमान के दाहिने पहिए में हवा कम होने के कारण नियंत्रण खो गया जिससे यह हादसा टल गया।

यह भी पढ़ें

"फर्रूखाबाद विमान हादसा" क्या हुआ था?

फर्रूखाबाद में एक निजी विमान मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी के पास अनियंत्रित होकर झाड़ियों में जा गया लेकिन सभी यात्री सुरक्षित हैं।

"फर्रूखाबाद विमान हादसा" में कितने लोग सवार थे?

इस विमान में कुल छह लोग सवार थे, जिनमें वुडपैकर ग्रीन एंग्री न्यूट्री पैड प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अजय अरोड़ा भी शामिल थे।

"फर्रूखाबाद विमान दुर्घटना" की मुख्य वजह क्या थी?

विमान के दाहिने पहिए में हवा कम होने के कारण नियंत्रण खो गया था, जिससे विमान रनवे से फिसल गया।

क्या इस हादसे में कोई हताहत हुआ?

नहीं, इस विमान हादसे में सभी छह यात्री सुरक्षित हैं।

"फर्रूखाबाद विमान हादसा" के बाद क्या कार्रवाई हुई?

उड्डयन विभाग के अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं और सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित कर रहे हैं।