Farrukhabad Plane Accident/Image Source: IBC24
फर्रूखाबाद: Farrukhabad Plane Accident: उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया जब एक निजी विमान मोहम्मदाबाद के राजकीय हवाई पट्टी के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा। उड़ान भरते समय विमान अनियंत्रित होकर झाड़ियों में चला गया लेकिन सभी यात्री सुरक्षित हैं।
Farrukhabad Plane Accident: जानकारी के अनुसार वुडपैकर ग्रीन एंग्री न्यूट्री पैड प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अजय अरोड़ा सहित कुल छह लोग विमान में सवार थे। वे फर्रूखाबाद के खिमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र में बन रही बीयर फैक्ट्री के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर अजय अरोड़ा के नेतृत्व में चार्टर्ड विमान से आए थे। विमान में सवार सभी छह लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
यूपी– फर्रुखाबाद में प्राइवेट चार्टर प्लेन रनवे पर झाड़ियों में घुसा। बियर कंपनी के MD अजय अरोड़ा, SBI हेड सुमित शर्मा, DPO राकेश टीकू, कैप्टन नसीब वामल व प्रतीक फर्नांडीज सवार थे। सभी सुरक्षित हैं। pic.twitter.com/SFQHtpIj2O
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) October 9, 2025
Farrukhabad Plane Accident: गुरुवार सुबह विमान मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी पर लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया। पायलटों ने विमान को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की लेकिन विमान रनवे की चारदीवारी के पास तक पहुंच गया। उड्डयन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक विमान के दाहिने पहिए में हवा कम होने के कारण नियंत्रण खो गया जिससे यह हादसा टल गया।