फर्रुखाबाद में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार दो व्यक्तियों की मौत

फर्रुखाबाद में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार दो व्यक्तियों की मौत

  •  
  • Publish Date - December 18, 2022 / 10:27 AM IST,
    Updated On - December 18, 2022 / 10:27 AM IST

फर्रुखाबाद (उप्र), 18 दिसंबर (भाषा) फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, शनिवार देर शाम मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बैरामनगर निवासी गजेंद्र (36) और मुनेंद्र (56) स्कूटी से मदनपुर होटल पर खाना खाने गए थे।

उन्होंने बताया कि दोनों खाना खाकर वापस आ रहे थे तभी इटावा-बरेली राजमार्ग पर नगला खान सिंह मोड़ के निकट अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

पुलिस ने बताया कि वाहन का पहिया दोनों के सिर के ऊपर से निकल गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई पूरी की जा रही है।

भाषा सं आनन्द सुरभि

सुरभि