Gay Man Marriage With Girl: ‘मैं Gay हूं, मुझे तलाक दे दो…’ शादी के 3 साल बाद पति ने मांगा तलाक, फिर पत्नी ने जो किया…
Gay Man Marriage With Girl 'मैं Gay हूं, मुझे तलाक दे दो...' शादी के 3 साल बाद पति ने मांगा तलाक, फिर पत्नी ने जो किया...
Brother and Sister Marriage
Gay Man Marriage With Girl: फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां परिजनों ने बेटे के समलैंगिक होने की बात छिपाकर दहेज के लालच में एक महिला से उसकी शादी करवा दी। शादी के तीन साल बाद जब महिला को इस बाद का पता चला तो उसने अपने घरवालों से इसकी शिकायत की। शिकायत करने पर ससुराल वालों ने महिला के साथ मारपीट भी की। वहीं, अब पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत पांच लोगों पर दहेज उत्पीड़न के अलावा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Read More: Human Body Smell: शरीर की विशिष्ट गंध देती है इन बीमारियों का संकेत, भूलकर भी न करें नजर अंदाज
यह पूरा मामला खागा कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित एक मोहल्ला का है, जहां की रहने वाली महिला ने पुलिस के इसकी शिकायत की है। महिला ने बताया कि 29 मई 2021 को उसकी शादी सदर कोतवाली क्षेत्र के सुरेंद्र कुमार जायसवाल के बेटे मनीष कुमार जायसवाल के साथ हुई थी। महिला के पिता ने शादी में दान दहेज व अन्य खर्च के साथ नगदी समेत 34 लाख रुपए खर्च किये थे। महिला के साथ ससुराल वालों का आचरण अच्छा नही था। महिला का आरोप है कि पति ने उसे दांपत्य सुख भी नहीं दिया। उसकी सास ज्ञानवती, ससुर सुरेंद्र व जेठ मुकेश इससे गाली गलौज और मारपीट करते थे।
Read More: Yamuna Expressway Road Accident: दर्दनाक हादसा… तड़प तड़पकर पांच लोगों ने तोड़ा दम, मची चीख-पुकार
महिला ने जब इस बारे में अपने पति को बताया तो उसके पति मनीष ने रोत हुए कहा कि ‘मैं समलैंगिक हूं, मैंने तुम्हारे साथ धोखा किया है, तुम मुझे तलाक दे दो।’ मैंने अपने परिवार और मामा अमृतलाल के दबाव में तुमसे शादी की है। पति की ये बात सुनते ही महिला हैरान रह गई। जब महिला ने इस बात को अपने परिजनों से बताने के लिए कहा तो उपरोक्त ससुराली जनों ने गाली गलौज कर महिला को बेल्ट से मारा-पीटा, जिसके बाद महिला अपने भाई के साथ मायके वापस आ गई और उसने अपने ससुराल वालों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई। फिलहाल पुलिस महिला के पति, सास, ससुर, जेठ व उसके मामा समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट के साथ अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गई है।

Facebook



