Rahul Gandhi: ‘मैं मिलूं या न मिलूं, पर परिवार को इंसाफ मिलना चाहिए’, हरिओम वाल्मीकि की फैमिली से मिले राहुल गांधी, कहा- उनके बेटे को मारा गया है
Rahul Gandhi: 'मैं मिलूं या न मिलूं, पर परिवार को इंसाफ मिलना चाहिए', हरिओम वाल्मीकि की फैमिली से मिले राहुल गांधी, कहा- उनके बेटे को मारा गया है
Rahul Gandhi Visits Fatehpur/Image Source: ANI
- लित युवक हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिलने पहुंचे राहुल गांधी
- चोरी के शक में हरिओम की हुई थी हत्या
- राहुल गांधी ने कहा- परिवार के लोगों ने न्याय की मांग की है
फतेहपुर: Fatehpur Dalit Youth Murder: चोरी के शक में मारे गए दलित युवक हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिलने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को फतेहपुर पहुंचे। प्रशासनिक अड़चनों के चलते पहले उन्हें परिवार से मिलने से रोका गया लेकिन बाद में बातचीत के बाद प्रशासन ने उन्हें मुलाकात की अनुमति दे दी। Rahul Gandhi
हरिओम वाल्मीकि जी के परिवार ने बताया कि सरकार की तरफ से उन्हें धमकाया गया है।
पीड़ित परिवार से कहा गया कि वो वीडियो में यह कहें कि राहुल गांधी हमारे परिवार से मुलाकात न करें।
लेकिन यह महत्वपूर्ण नहीं है कि पीड़ितों का परिवार मुझसे मिलता है या नहीं, जरूरी बात यह है कि ये लोग… pic.twitter.com/Z8BOd9iJIt
— Congress (@INCIndia) October 17, 2025
Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने हरिओम के परिवार से लगभग आधे घंटे तक बातचीत की। मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि यह जरूरी नहीं है कि मुझसे मिले या न मिले असली मुद्दा यह है कि उनके बेटे को मारा गया है और अपराधी कोई और हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की कि परिवार को न्याय मिलना चाहिए।
राहुल गांधी हरिओम वाल्मीकि के घर पहुंचे हैं. हरिओम को भीड़ ने पीट पीट कर मार डाला था. जब भीड़ हरिओम को पीट रही थी तब हरिओम राहुल गांधी का नाम ले रहे थे.
pic.twitter.com/c8nPTJjjWS— Priya singh (@priyarajputlive) October 17, 2025
Rahul Gandhi: राहुल गांधी के पहुंचने से पहले परिजनों ने कहा था कि वे सरकार से संतुष्ट हैं और किसी तरह की राजनीति नहीं चाहते हैं। इसके बावजूद राहुल गांधी काफी देर तक हरिओम के घर के बाहर मौजूद रहे। कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौके पर जमा हो गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन पर राहुल गांधी को परिवार से मिलने से रोकने के आरोप लगाए। हालांकि बाद में प्रशासन ने अनुमति दी और राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की।
Fatehpur, UP | Congress MP and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi met the family of Hariom Valmiki, a Dalit man, who was allegedly lynched in Raebareli on October 2.
Source: AICC https://t.co/FDyaVjl4Z2 pic.twitter.com/AQQqDSsNsL
— ANI (@ANI) October 17, 2025
यह भी पढ़ें
- सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! दीपावली से पहले सभी के खातों में इस दिन जमा हो जाएगी सैलरी, मुख्यमंत्री ने दिए वित्त विभाग को निर्देश
- सरकारी स्कूल में शराबी शिक्षक का शर्मनाक करतूत! क्लास में कपड़े उतारकर बच्चों के सामने किया ये कांड, वीडियो देख अधिकारी भी हैरान
- बॉयफ्रेंड ने बनाया महिला का अश्लील वीडियो, कर दिया वायरल, आया पति के वाट्सअप पर तो भेज दिया रिश्तेदारों को, फिर…

Facebook



