बलिया में बिजली करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत

बलिया में बिजली करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत

बलिया में बिजली करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत
Modified Date: April 25, 2023 / 02:45 pm IST
Published Date: April 25, 2023 12:44 pm IST

बलिया (उप्र), 25 अप्रैल (भाषा) बलिया जिले में बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार सुबह खेत में काम कर रहे पिता-पुत्र की बिजली करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार बैरिया थाना क्षेत्र के टेंगरही गांव के वकील शर्मा (55) चांदपुर गांव में मूंग की खेती करते थे।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद उस्मान ने बताया कि वकील शर्मा ने अपने खेत में पशुओं को आने से रोकने के लिए खेत के चारों तरफ छोटे खंभे लगा रखे थे और मंगलवार सुबह जब वह अपने पुत्र श्याम प्रकाश शर्मा (21) के साथ खेत की सिंचाई कर रहे थे, तभी वह खम्भे में प्रवाहित हो रहे बिजली करंट की चपेट में आ गए।

 ⁠

उस्मान ने बताया कि श्याम प्रकाश शर्मा अपने पिता को बचाने के लिए आगे बढ़ा तो वह भी करंट की चपेट में आ गया। पुलिस के अनुसार ग्रामीण झुलसे पिता-पुत्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सोनबरसा ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

सीओ ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। श्याम प्रकाश बीए का छात्र था।

भाषा सं आनन्‍द

मनीषा राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।