निजी स्कूल और कॉलेजों में पढ़ रही दो बहनों में एक की माफ होगी फीस, इस राज्य के मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान

निजी स्कूल और कॉलेजों में पढ़ रही दो बहनों में से एक की माफ होगी फीस, इस राज्य के मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान

  •  
  • Publish Date - October 2, 2021 / 05:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

लखनऊ। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि निजी स्कूलों और कॉलेजों में जिनमें एक ही परिवार की दो और दो से अधिक बालिकाएं पढ़ रही हैं, अगर वे बहने हैं तो एक बहन की फीस माफ़ करने की कार्यवाही करेंगे। अगर स्कूल ऐसा नहीं करते हैं तो विभाग को इस पर विचार करने का काम करना चाहिए। यह कोरोना में उनके अभिभावकों को मदद करेगा।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: धान खरीदी में देरी को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज, CM आवास के बाहर बैरिकेड्स तोड़े…देखें वीडियो

सीएम योगी ने इसके पहले आज राज्यपाल का स्वागत किया और कहा कि राज्यपाल ने अपना समय प्रदेश सरकार की अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ी जाति, अल्पसंख्यक समुदाय और सामान्य जाति से जुड़े हुए छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन स्कॉलरशिप के इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इससे गरीब छात्रों को जल्द आर्थिक सहायता मिलेगी।

ये भी पढ़ें: गांधी जयंती पर ट्रेंड हो रहा ‘नाथूराम गोडसे जिंदाबाद’, सांसद वरुण गांधी ने लगाई फटकार