Kanpur News : ऑटो में बकरियां भरकर थाने पहुंचा किसान…! पुलिस से लगाई FIR दर्ज करने की गुहार, मामला जान पुलिस के तक उड़े होश…

FIR against goats in Kanpur: किसान ने पुलिसकर्मियों के सामने करीब 25 हजार रुपये के नुकसान की बात कहकर इंसाफ दिलाने की मांग की।

  •  
  • Publish Date - October 4, 2023 / 06:09 PM IST,
    Updated On - October 4, 2023 / 06:09 PM IST

Goat Online Shopping

FIR against goats in Kanpur : कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां खेतों में खड़ी गेंदा फूल की फसल को खा रहीं कुछ बकरियों को एक किसान ऑटो में भरकर थाने पहुंच गया। जहां किसान ने पुलिसकर्मियों के सामने करीब 25 हजार रुपये के नुकसान की बात कहकर इंसाफ दिलाने की मांग की। जिसे सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए। बता दें कि घटना भीतरगांव इलाके के गौरी काकरा गांव की है। हालांकि बाद में बकरियों के मालिक को थाने बुलाकर हिदायत दी गई कि आगे से बकरियों को खुला नहीं छोड़ेंगे।

read more : कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का बड़ा बयान, छत्तीसगढ़ आकर यहाँ के जल, जंगल, जमीन के बारे में कुछ नहीं बोले PM मोदी

FIR against goats in Kanpur : बता दें कि रिंद नदी किनारे बसे गांव गौरीककरा में किसान बड़ी संख्या में फूलों की खेती करते चले आ रहे हैं। गांव के निवासी शैलेंद्र निषाद ने बताया कि उसने भी अपने खेतों में गेंदों की फसल बोई थी। फसल अब तैयार हुई और फूल निकलने लगे तो बकरियों ने उसकी फसल खराब कर दी। शैलेंद्र ने बताया कि गांव के कई लोग अपनी बकरियों को चराने की बजाए छोड़ देते हैं। जो फसल को बर्बाद करती है। इसकी शिकायत कई बार बकरियों के मालिक से की पर ये लोग मानते नहीं है। जिसके बाद वह बकरियों को लेकर थाने पहुंच गया।

 

पुलिस के अनुसार मामला

थाने में बकरी की शिकायत लेकर पहुंचे शैलेंद्र को देख पुलिसवाले भी हड़बड़ा गए। पुलिस ने शैलेंद्र से बकरियों को लेकर आने का कारण पूछा तो किसान ने बताया- साहब, यह सब रोज मेरे फूलों को चुपचाप जाकर खा जाती हैं। जिससे मेरा बहुत नुकसान हो रहा है। लेकिन बकरियों का मालिक इसपर कोई ध्यान नहीं देता है। इसलिए मैं चोरी करके फूल खाने वाली इन बकरियों को ही पकड़ लाया हूं।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp