बिजनौर में उप जिलाधिकारी से 15 लाख रुपये रंगदारी मांगी, मुकदमा दर्ज
बिजनौर में उप जिलाधिकारी से 15 लाख रुपये रंगदारी मांगी, मुकदमा दर्ज
बिजनौर (उप्र), 28 जुलाई (भाषा) बिजनौर की धामपुर तहसील की उप जिलाधिकारी को कथित रूप से धमकी देते हुए 15 लाख रुपये रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय कुमार पांडेय ने सोमवार को बताया कि धामपुर की उप जिलाधिकारी ऋतु रानी ने पुलिस से की गयी शिकायत में कहा है कि विगत 24 जुलाई को उनके सरकारी नंबर पर कई नंबरों से संदेश भेजकर 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी।
उन्होंने बताया कि धन भेजने के लिये उनके नम्बर पर एक बारकोड भी भेजा गया है और शख्स ने धमकी दी है कि रकम नहीं देने पर एनआईए अधिकारी तंजील अहमद की तरह उनकी भी हत्या कर दी जाएगी।
तंज़ील अहमद एनआईए में उपाधीक्षक थे। वर्ष 2016 में धामपुर के पास ही उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
उप जिलाधिकारी ने संदेश के स्क्रीनशॉट भी पुलिस को दिए हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज ली है और अज्ञात नंबरों की लोकेशन पता करने के लिए तकनीकी टीम के साथ ही साइबर प्रकोष्ठ की भी मदद ली जा रही है।
भाषा सं. सलीम नोमान
नोमान

Facebook



