Fire In Police Van : राजभवन के पास महिला कैदियों से भरी पुलिस वैन में लगी आग, कोर्ट ले जाते समय हुआ हादसा
Fire In Police Van : महिला कैदियों को जिला जेल से कोर्ट ले जा रही वैन में राजभवन के पास अचानक आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार
Fire In Police Van
लखनऊ : Fire In Police Van : उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से आग लगने की बड़ी खबरे सामने आ रही है। बीते कल जहां जालौन की जिला एवं सत्र न्यायालय के बहार वकीलों के चैंबर में आग लग गई थी। वहीं अब एक और भीषण आगजनी की खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां महिला कैदियों को जिला जेल से कोर्ट ले जा रही वैन में राजभवन के पास अचानक आग लग गई।
राजभवन के पास पुलिस वैन में लगी आग
Fire In Police Van : मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस की वैन में महिला कैदियों को लखनऊ जिला जेल से कोर्ट ले जाया जा रहा था। उसी समय जब वैन के राजभवन के पास ही पहुंची थी कि गाड़ी में आग लग गई। इसके बाद वैन धू-धू कर जलने लगी। राहत वाली बात रही कि आग लगते ही वैन से सभी महिलाओ को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया था। इससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
VIDEO | A police van carrying women prisoners from Lucknow District Jail to court caught fire in front of Raj Bhavan earlier today. The women prisoners in the van were safely evacuated and the fire has been doused. (n/1) pic.twitter.com/CIcsb5YTWf
— Press Trust of India (@PTI_News) April 30, 2024

Facebook



