Fire in Firecracker Shop: पटाखे की दूकान में भीषण आग.. 9 लोग बुरी तरह झुलसे.. ये बताई जा रहे आगजनी की वजह
उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।
Fire in Firecracker Shop
मथुरा: मथुरा जिले के राया थाना क्षेत्र स्थित गोपालबाग इलाके में रविवार को पटाखों की कुछ दुकानों में आग लग गई, जिसमें नौ लोग झुलस गए। पुलिस सूत्रों ने बताया, ‘गोपालबाग इलाके में पटाखे की कुछ दुकानों में आग लग गई। इस घटना में नौ लोग झुलस गए। उनका उपचार किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।’
सूत्रों ने बताया कि आग एक दुकान में लगी थी। वहां रखे पटाखों के जलने से उनकी चिंगारियां आसपास की कई दुकानों तक पहुंच गईं और आग ने सभी को चपेट में ले लिया। भीषण आग की वजह से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।
सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर क्लिक करके आप भी दें अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



