फिरोजाबाद में पति ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी की, पत्नी ने जहर खाकर जान दी

फिरोजाबाद में पति ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी की, पत्नी ने जहर खाकर जान दी

  •  
  • Publish Date - October 11, 2025 / 11:29 PM IST,
    Updated On - October 11, 2025 / 11:29 PM IST

फिरोजाबाद (उप्र), 11 अक्टूबर (भाषा) फिरोजाबाद जिले के मटसेना थाना क्षेत्र में आपसी विवाद के बाद एक दंपति ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात्रि करवा चौथ के बाद पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि शनिवार तड़के पहले पति ने ट्रेन से कट कर आत्महत्या की और बाद में पत्नी ने भी जहर खाकर जान दे दी।

सदर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) चंचल त्यागी ने बताया कि मटसेना थानाक्षेत्र के दबरई में प्रमोद कुमार (26) का पत्नी निशा (24) से किसी बात को लेकर शुक्रवार रात्रि करवा चौथ के बाद विवाद हो गया तथा विवाद ज्यादा बढ़ने पर प्रमोद घर से निकल कर चला गया और वह शनिवार प्रातः ट्रेन के सामने कूद गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सीओ के अनुसार जैसे ही इसकी सूचना मिली, उसकी पत्नी निशा ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई। परिवार के लोग वहां से लौटकर घर पहुंचे तो निशा जमीन पर बेहोश पड़ी हुई थी। आनन फानन में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने दोनों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

सीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार