फिरोजाबाद (उप्र), दो जनवरी (भाषा) फिरोजाबाद जिले में नारखी थाना क्षेत्र के नगला सोंठ में एक निजी पेट्रोल पंप के दो कर्मचारियों की बृहस्पतिवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (शहर) रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि इटावा जिले के निवासी मोहित (27) और सागर (26) ‘गिर्राज फिलिंग स्टेशन’ पर काम करते थे।
प्रसाद के अनुसार पंप मालिक अंकित यादव का कहना है कि पंप पर बृहस्पतिवार रात खाना खाने के बाद दोनों युवक एक कमरे में सोने चले गए तथा सुबह न उठने पर कमरे का दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला गया।
यादव के मुताबिक दोनों बेहोश थे और उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रसाद ने कहा कि प्रथम दृष्टया मौत का कारण दम घुटना प्रतीत होता है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार