बहराइच और हरदोई में अलग-अलग घटनाओं में पांच बच्चों की डूबने से मौत

बहराइच और हरदोई में अलग-अलग घटनाओं में पांच बच्चों की डूबने से मौत

बहराइच और हरदोई में अलग-अलग घटनाओं में पांच बच्चों की डूबने से मौत
Modified Date: August 1, 2023 / 10:12 pm IST
Published Date: August 1, 2023 10:12 pm IST

बहराइच/हरदोई (उप्र), एक अगस्त (भाषा) बहराइच और हरदोई जिलों में मंगलवार को अलग-अलग घटनाओं में पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गयी। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बहराइच जिले के कोतवाली नानपारा क्षेत्र अंतर्गत कहारनपुरवा गांव के निकट स्थित तालाब में मंगलवार शाम नहाने गए तीन बच्चों की डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से सभी शवों को बाहर निकाल लिया।

नानपारा के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) हेमंत कुमार गौड़ ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मंगलवार शाम कहारन पुरवा गांव निवासी गोलू (आठ), बादल (छह) व अमित (छह) गांव के किनारे स्थित लक्ष्मण तालाब में नहाने गये थे। गहराई अधिक होने के कारण तीनों डूब गये। ग्रामीण व गोताखोर तालाब में उतरे लेकिन जब तक बच्चों को बाहर निकाला जाता तब तक तीनों की मौत हो गयी थी।

 ⁠

एसएचओ ने बताया कि बच्चों के परिवार वालों ने शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने से इनकार किया है। वैधानिक औपचारिकताएं पूरी कर शवों को परिजनों के हवाले किया गया है।

हरदोई पुलिस ने बताया कि जिले के बिलग्राम कोतवाली इलाके के मंगली पुरवा मजरा पसनामऊ गांव के रहने वाले मोहम्मद इरबान (नौ) व मोहम्मद आलम (12) दोनों गांव के बाहर खेतों में घास काटने के लिए गए थे। घास काट कर दोनों वहां से वापस अपने घर के लिए आ रहे थे। घास काटते समय इरबान के पैरों में मिट्टी लग गयी थी, जिसे धोने के लिए वह पास में ही गंगा एक्सप्रेस वे के लिए खोदी गयी मिट्टी से बने गड्ढे में चला गया जिसमें पानी भरा था। अचानक पैर फिसलने से वह डूबने लगा।

पुलिस ने बताया कि उसे डूबता देख मोहम्मद आलम बचाने के लिए गड्ढे में कूद गया और वह भी डूब गया। आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने देखा तो परिजनों को सूचना दी और दोनों को गड्ढे से बाहर निकाला लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में