उत्तर प्रदेश में बारिश से संबंधित घटनाओं में पांच लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में बारिश से संबंधित घटनाओं में पांच लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में बारिश से संबंधित घटनाओं में पांच लोगों की मौत
Modified Date: August 4, 2024 / 10:37 pm IST
Published Date: August 4, 2024 10:37 pm IST

लखनऊ, चार अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश में रविवार शाम तक पिछले 24 घंटे में बारिश से संबंधित घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि प्रदेश के छह जिले बाढ़ से प्रभावित हुए। राहत आयुक्त कार्यालय ने एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान के मुताबिक, राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

बयान में बताया गया कि राज्य के छह जिले बलिया, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, सीतापुर, बिजनौर तथा बाराबंकी अभी भी बाढ़ से प्रभावित हैं।

 ⁠

राज्य राहत आयुक्त कार्यालय ने बताया कि बारिशजनित घटनाओं में बांदा में दो जबकि प्रतापगढ़, सोनभद्र और मुरादाबाद में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।

बयान के मुताबिक, ये मौतें बिजली गिरने, डूबने और सांप के काटने से हुईं।

सिंचाई विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, बदायूं के कछला पुल पर गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में