Road Accident In Noida : एक ही परिवार के पांच लोगों की हुई मौत, सड़क किनारे वाहन से टकराई तेज रफ्तार कार

Road Accident In Noida : नोएडा एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - November 10, 2024 / 03:18 PM IST,
    Updated On - November 10, 2024 / 03:18 PM IST

MP Road Accident

नोएडा : Road Accident In Noida : उत्तर प्रदेश के नोएडा एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह छह बजे के करीब एक कार में सवार लोग नोएडा से एक्सप्रेसवे के रास्ते ग्रेटर नोएडा की तरफ जा रहे थे। उन्होंने बताया कि जैसे ही कार नोएडा के सेक्टर-146 मेट्रो स्टेशन के पास पहुंची तो वह सड़क किनारे खड़े एक वाहन से जा टकराई।

यह भी पढ़ें : ‘Bigg Boss’ Winner 2024 : ‘बिग बॉस’ विनर के नाम का खुलासा! सारा का नाम दूर-दूर तक नहीं.. शो से बाहर होते ही इस कंटेस्टेंट ने कर दिया बड़ा दावा 

इलाज के दौरान हुई चार की मौत

Road Accident In Noida :  कार में अमन (27), उसके पिता देवी सिंह (60), मां राजकुमारी (50), विमलेश (40) और कमलेश (40) सवार थे और ये सभी दादरी की काशीराम कॉलोनी के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि इस घटना में कार चला रहे अमन की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे. मामले की जांच की जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp