मांस के अवैध कारोबार मामले में एक महिला समेत पांच लोग गिरफ्तार
मांस के अवैध कारोबार मामले में एक महिला समेत पांच लोग गिरफ्तार
मथुरा (उप्र), 11 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा में मांस का अवैध कारोबार चलाने के मामले में पुलिस ने एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर क्षेत्र) राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मोटरसाइकिल पर मांस लादकर ले जा रहे इस्लाम नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था और उसकी निशानदेही पर एक महिला एवं दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी।
सिंह के अनुसार, शनिवार को मांस के अवैध कारोबार में उनकी भी संलिप्तता स्पष्ट हो जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि सभी के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में इलियास (50), इस्लाम (60) एवं उसका बेटा शाहरुख (35), फैजान (19) तथा एक महिला शामिल है। शाहरुख की निशानदेही पर पशु वध में प्रयुक्त चार धारदार हथियार भी बरामद किये गये हैं। पुलिस मामले के अन्य अभियुक्तों की भी तलाश कर रही है।
सिंह ने बताया कि दूसरी ओर अवैध मांस कारोबार का पर्दाफाश होने के बाद खुफिया तंत्र ऐसे कारोबारियों की तलाश में जुट गया है, जो मांस का अवैध कारोबार संचालित कर रहे हैं और जिन्होंने कुछ ही समय में काले धन से बड़ी-बड़ी सम्पत्तियां अर्जित की हैं।
उन्होंने बताया कि मुकुंद विहार (घटनास्थल) के इलाके में उत्पन्न तनाव को देखते हुए एहतियाती तौर पर एक सेक्शन से अधिक पुलिस तैनात कर दी गई है, इसके बाद इलाके में शांति का माहौल है।
पुलिस ने शनिवार को बताया था कि यह मामला शुक्रवार को उस वक्त सामने आया, जब इलाके में खेल रहे कुछ बच्चे अपनी क्रिकेट बॉल ढूंढते हुए गोदामों के पास गए और उन्हें बदबू महसूस हुई। पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान गोदामों में 30 फुट गहरे गड्ढे में जानवरों की खाल और दूसरे अवशेष मिले हैं।
इस घटना से स्थानीय निवासियों में गुस्सा फैल गया और उन्होंने कथित तौर पर बूचड़खाने के तौर पर चल रहे तीनों गोदामों में आग लगा दी।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने दमकल कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पाया।
भाषा सं. सलीम सुरेश
सुरेश

Facebook


