Haryana Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File
हापुड़। UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा बुलंदशहर-हापुड़ रोड हाइवे पर हुआ। इस हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू की।
दरअसल, हापुड़ जिले में एक तेज रफ्तार कैंटर की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। मामलें में अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विनीत भटनागर ने बताया कि हाफिजपुर क्षेत्र के रफीकनगर मोहल्ले के निवासी दानिश (40) बुधवार देर रात अपने दो बच्चों मायरा (11) और समायरा (10) और भाई सरताज के बच्चों समर (आठ) और मिहिम (10) के साथ मोटरसाइकिल से अपने परिचित के फार्म हाउस पर स्विमिंग पूल में नहाने गए थे।
UP Road Accident: उन्होंने बताया कि, लौटते समय बुलंदशहर मार्ग पर ‘मिनीलैंड स्कूल’ के बाहर एक तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे पांचों की मौके पर ही मौत हो गई। भटनागर ने बताया कि, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया है और उसके चालक की तलाश की जा रही है।