अमरोहा (उप्र), 10 नवंबर (भाषा) अमरोहा जिले में गुब्बारों में गैस भरने के लिए इस्तेमाल होने वाला सिलेंडर फटने से पांच साल के एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, विस्फोट रविवार दोपहर हुआ और विस्फोट इतना भीषण था कि इससे आस-पास के घरों के कुछ हिस्से भी क्षतिग्रस्त हो गए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि घटना के बाद रज़ान नामक पांच वर्षीय लड़का पास के नाले में गिर गया।
नौगावां सादात के एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने रज़ान को नाले में देखा और बाद में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गैस सिलेंडर गुब्बारे बेचने वाले का था, जिसकी पहचान जिले के चुचेला गांव निवासी अनीस के रूप में हुई। यह घटना उस समय हुई जब वह साइकिल पर गुब्बारे बेच रहा था।
पुलिस ने बताया कि विस्फोट के समय रज़ान सहित कई बच्चे अनीस के पास खड़े थे।
विस्फोट के बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंची।
एसएचओ ने बताया कि पांच लीटर क्षमता वाला गैस सिलेंडर विक्रेता की साइकिल से जुड़ा हुआ था।
उन्होंने बताया कि मृतक के माता-पिता ने कोई भी कानूनी कार्यवाही करने से इनकार कर दिया और बच्चे का शव औपचारिकताओं के बाद परिवार को सौंप दिया गया।
पुलिस ने बताया कि इस घटना में गुब्बारा विक्रेता भी घायल हो गया और उसकी साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
भाषा सं जफर नोमान
नोमान