Narsinghpur Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo
UP Crime News: बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा नगर थाना क्षेत्र में पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनोद चौधरी (50) की कथित तौर पर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मामले में कई अहम सुराग मिले हैं।
UP Crime News: पुलिस के अनुसार, खुर्जा नगर क्षेत्र के जाहिदपुर अड्डे के पास रहने वाले विनोद चौधरी का शव सोमवार सुबह करीब सवा नौ बजे जाहिदपुर अड्डे के पास एक घर से बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही खुर्जा नगर थाना प्रभारी, अन्य थानों की पुलिस, क्षेत्रीय इकाई, और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और वहां बिस्तर पर खून से लथपथ विनोद चौधरी का शव पड़ा था।
UP Crime News: उन्होंने बताया कि धारदार हथियार से गला रेतकर चौधरी की हत्या की गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सिंह ने बताया कि घटनास्थल के निरीक्षण से कुछ महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त हुए हैं, जिनके आधार पर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।