UP Crime News: पूर्व ब्लॉक प्रमुख की धारदार हथियार से वार कर हत्या, खून से लथपथ मिला शव, पुलिस ने शुरू की जांच

UP Crime News: बुलंदशहर जिले में पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनोद चौधरी (50) की कथित तौर पर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई।

  •  
  • Publish Date - September 15, 2025 / 01:08 PM IST,
    Updated On - September 15, 2025 / 01:11 PM IST

Narsinghpur Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • बुलंदशहर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख की हत्या।
  • आरोपियों ने धारदार हथियार से किया वार।
  • खून से लथपथ मिला पूर्व ब्लॉक प्रमुख का शव।

UP Crime News: बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा नगर थाना क्षेत्र में पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनोद चौधरी (50) की कथित तौर पर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मामले में कई अहम सुराग मिले हैं।

यह भी पढ़ें: IAS Chandrakant S: आईएएस अफसर चंद्रशेखर नए उप-राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के निज सचिव नियुक्त.. सरकार DoPT ने जारी किया आदेश

खून से लथपथ हालत में मिला शव

UP Crime News: पुलिस के अनुसार, खुर्जा नगर क्षेत्र के जाहिदपुर अड्डे के पास रहने वाले विनोद चौधरी का शव सोमवार सुबह करीब सवा नौ बजे जाहिदपुर अड्डे के पास एक घर से बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही खुर्जा नगर थाना प्रभारी, अन्य थानों की पुलिस, क्षेत्रीय इकाई, और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और वहां बिस्तर पर खून से लथपथ विनोद चौधरी का शव पड़ा था।

यह भी पढ़ें: PM samman Nidhi: एक जमीन के सभी हिस्सेदारों को मिलेगा पीएम सम्मान निधि का लाभ, सभी के खाते में आएंगे 2000 रुपए, दिवाली से पहले मोदी सरकार का बड़ा फैसला

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

UP Crime News: उन्होंने बताया कि धारदार हथियार से गला रेतकर चौधरी की हत्या की गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सिंह ने बताया कि घटनास्थल के निरीक्षण से कुछ महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त हुए हैं, जिनके आधार पर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।