गाजियाबाद में दिनदहाड़े गोली मारकर वायुसेना के पूर्व कर्मी की हत्या
गाजियाबाद में दिनदहाड़े गोली मारकर वायुसेना के पूर्व कर्मी की हत्या
गाजियाबाद (उप्र), 26 दिसंबर (भाषा) गाजियाबाद जिले के लोनी थाना अंतर्गत अशोक विहार कालोनी के निकट शुक्रवार दोपहर दो व्यक्तियों ने वायुसेना के एक सेवानिवृत्त कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
लोनी के एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि मृतक की पहचान बागपत के निवासी योगेश (58) के रूप में हुई है, वह अपने परिवार के साथ अशोक विहार कॉलोनी में रहते थे।
पुलिस के मुताबिक, योगेश महज तीन महीने पहले भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत्त हुए थे, उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है।
पुलिस ने कहा कि वह बाजार से पैदल अपने घर जा रहे थे, तभी मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश उनके पास आए और विवाद शुरू हो गया।
पुलिस के अनुसार बदमाशों ने योगेश की पिटाई की और फिर सिर में गोली मारकर फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि गोली लगने से मौके पर ही योगेश की मृत्यु हो गई, जिसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया।
पुलिस विवाहेत्तर संबंधों समेत विभिन्न दृष्टिकोण से इस मामले की जांच कर रही है।
उन्होंने कहा कि आसपास से सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर आरोपियों की पहचान की जा रही है।
भाषा सं राजेंद्र जोहेब
जोहेब

Facebook



