कौशांबी (उप्र), 19 दिसंबर (भाषा) कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना पुलिस ने पशु चोरी के चार आरोपियों को शुक्रवार तड़के एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को जानकारी दी।
अधिकारी के अनुसार, मुठभेड़ में एक आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
मंझनपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शिवांक सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को थाना क्षेत्र के शमशाबाद गांव निवासी राहुल यादव ने सूचना दी थी कि करारी थाना क्षेत्र के फिरोज, गुड्डू और दिलशाद ने उसकी तीन भैंसे चोरी कर ली हैं। इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी थाना क्षेत्र के पतौना पुल के पास मौजूद हैं और किसी अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।
अधिकारी ने बताया कि सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पतौना पुल के पास से फिरोज, गुड्डू और दिलशाद को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के दौरान आरोपियों ने भैंस चोरी की कई घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उनके एक अन्य साथी के रघवापुर मार्ग के पास होने की सूचना दी।
पुलिस टीम ने तत्काल बताए गए स्थान पर दबिश दी, जहां ग्राम बेला फतेहपु निवासी आरोपी आर्यन उर्फ बराती लाल ने खुद को घिरा देख पुलिस पर गोलियां चला दीं। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) ने बताया कि उसके पास से एक देसी तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं आनन्द खारी
खारी