मथुरा में सड़क हादसे में चार व्यक्तियों की मौत, एक अन्य घायल

मथुरा में सड़क हादसे में चार व्यक्तियों की मौत, एक अन्य घायल

  •  
  • Publish Date - May 3, 2025 / 08:04 PM IST,
    Updated On - May 3, 2025 / 08:04 PM IST

मथुरा, (उप्र) तीन मई (भाषा) मथुरा जिले के जैत थाना क्षेत्र में रामताल वृंदावन रोड पर शनिवार शाम एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार एक तेज रफ्तार थार कार ने सवारी ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे वह पलट गया और सड़क पर घायल पड़े लोगों को पीछे से आ रहे ट्रेलर ने कुचल दिया।

हादसे में ऑटो सवार चार लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। घायल को सिटी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बताया कि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने बताया कि एक मृतक की पहचान भरतपुर गेट के निवासी साबिर के रूप में हुई है। हादसे में घायल एक व्यक्ति और मारे गए तीन अन्य लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों को मुर्दाघर में रखवा दिया गया है। पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही है।

भाषा सं आनन्द जोहेब

जोहेब