Vande Bharat Train 180 KM Per Hour Video || Image- IBC24 News File
Vande Bharat Train 180 KM Per Hour Video: नई दिल्ली: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने भारतीय रेलवे के कोटा-नागदा खंड पर परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इस प्रीमियम ट्रेन को 180 किमी/घंटे से ज्यादा की रफ्तार से दौड़ाया गया। खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस रफ़्तार परीक्षण का एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने बताया है कि, ट्रेन की प्रभावशाली गति और तकनीकी विशेषताओं को प्रदर्शित करते हुए भारत का रेल नेटवर्क एक क्रांति की कगार पर है।
रेल मंत्री ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि यह परीक्षण रेल सुरक्षा आयुक्त की अगुवाई में किया गया है। यह नई पीढ़ी की ट्रेन के विकास का एक उदाहरण है। परीक्षण के दौरान पानी से भरे गिलास को भी रखा गया था, लेकिन सभी गिलास पूरी तरह स्थिर रहें।
Vande Bharat Sleeper tested today by Commissioner Railway Safety. It ran at 180 kmph between Kota Nagda section. And our own water test demonstrated the technological features of this new generation train. pic.twitter.com/w0tE0Jcp2h
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) December 30, 2025
Vande Bharat Train 180 KM Per Hour Video: बता दें कि, वंदे भारत स्लीपर लंबी दूरी की रात्रिकालीन यात्रा के लिए डिज़ाइन की गई है, इंडियन रेलवे का दावा है कि,यह प्रीमियम ट्रेन यात्रियों को आरामदायक और सुविधाजनक सफर प्रदान करती है। अपनी आधुनिक सुविधाओं और आकर्षक डिज़ाइन के साथ वंदे भारत का स्लीपर वेरिएंट भारतीय रेल नेटवर्क में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए तैयार है। वंदे भारत स्लीपर भारतीय रेलवे के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी योजना का हिस्सा है।
बात करें वंदे भारत स्लीपर की विशेषताओं की तो इसमें बेहतर आराम के लिए गद्देदार बर्थ, ऊपरी बर्थ तक पहुंचने के लिए नया डिज़ाइन और स्वदेशी कवच टक्कर रोधी तकनीक जैसे हाई सिक्योरिटी सिस्टम शामिल हैं। ट्रेन में पवार बढ़ाने के लिए रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम लगा है और इंटरनल एयर क्वालिटी और टेम्प्रेचर स्टेबिलिटी के लिए पूरी तरह से सीलबंद कॉरिडोर और ऑटोमैटिक कनेक्टिंग दरवाजे हैं।
Sleeper Vande Bharat clocks 184 km/h during CCRS trials on the Kota–Nagda section today!
If cleared, the BEML-built Sleeper Vande Bharat will be all set for commercial operations 🇮🇳⚡ pic.twitter.com/qjUL8mIvTO
— Trains of India 🇮🇳 (@trainwalebhaiya) December 30, 2025
इन्हें भी पढ़ें:-