Vande Bharat Train 180 KM Per Hour: वंदे भारत ने रचा इतिहास.. इस रुट पर 180 की स्पीड से लगाई दौड़.. हिल भी नहीं पाया पानी से भरा गिलास, देखें Video

Vande Bharat Train 180 KM Per Hour Video: बता दें कि, वंदे भारत स्लीपर लंबी दूरी की रात्रिकालीन यात्रा के लिए डिज़ाइन की गई है, इंडियन रेलवे का दावा है कि,यह प्रीमियम ट्रेन यात्रियों को आरामदायक और सुविधाजनक सफर प्रदान करती है।

  •  
  • Publish Date - December 31, 2025 / 08:29 AM IST,
    Updated On - December 31, 2025 / 09:42 AM IST

Vande Bharat Train 180 KM Per Hour Video || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • वंदे भारत ने 180 किमी की रफ्तार छुई
  • पानी से भरा गिलास भी नहीं हिला
  • कोटा-नागदा रूट पर सफल ट्रायल

Vande Bharat Train 180 KM Per Hour Video: नई दिल्ली: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने भारतीय रेलवे के कोटा-नागदा खंड पर परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इस प्रीमियम ट्रेन को 180 किमी/घंटे से ज्यादा की रफ्तार से दौड़ाया गया। खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस रफ़्तार परीक्षण का एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने बताया है कि, ट्रेन की प्रभावशाली गति और तकनीकी विशेषताओं को प्रदर्शित करते हुए भारत का रेल नेटवर्क एक क्रांति की कगार पर है।

रखा गया था पानी से भरा गिलास

रेल मंत्री ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि यह परीक्षण रेल सुरक्षा आयुक्त की अगुवाई में किया गया है। यह नई पीढ़ी की ट्रेन के विकास का एक उदाहरण है। परीक्षण के दौरान पानी से भरे गिलास को भी रखा गया था, लेकिन सभी गिलास पूरी तरह स्थिर रहें।

Vande Bharat Train 180 KM Per Hour Video: बता दें कि, वंदे भारत स्लीपर लंबी दूरी की रात्रिकालीन यात्रा के लिए डिज़ाइन की गई है, इंडियन रेलवे का दावा है कि,यह प्रीमियम ट्रेन यात्रियों को आरामदायक और सुविधाजनक सफर प्रदान करती है। अपनी आधुनिक सुविधाओं और आकर्षक डिज़ाइन के साथ वंदे भारत का स्लीपर वेरिएंट भारतीय रेल नेटवर्क में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए तैयार है। वंदे भारत स्लीपर भारतीय रेलवे के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी योजना का हिस्सा है।

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की प्रमुख विशेषताएं

बात करें वंदे भारत स्लीपर की विशेषताओं की तो इसमें बेहतर आराम के लिए गद्देदार बर्थ, ऊपरी बर्थ तक पहुंचने के लिए नया डिज़ाइन और स्वदेशी कवच ​​टक्कर रोधी तकनीक जैसे हाई सिक्योरिटी सिस्टम शामिल हैं। ट्रेन में पवार बढ़ाने के लिए रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम लगा है और इंटरनल एयर क्वालिटी और टेम्प्रेचर स्टेबिलिटी के लिए पूरी तरह से सीलबंद कॉरिडोर और ऑटोमैटिक कनेक्टिंग दरवाजे हैं।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. वंदे भारत ट्रेन का 180 किमी ट्रायल कहां हुआ?

यह हाई-स्पीड ट्रायल भारतीय रेलवे के कोटा-नागदा खंड पर सफलतापूर्वक किया गया

Q2. पानी से भरा गिलास क्यों रखा गया था?

ट्रायल के दौरान ट्रेन की स्थिरता और संतुलन क्षमता दिखाने के लिए गिलास रखा गया

Q3. वंदे भारत स्लीपर की खास विशेषताएं क्या हैं?

इसमें आरामदायक बर्थ, कवच सुरक्षा प्रणाली और आधुनिक तकनीक से लैस सुविधाएं हैं