Jabalpur News: ED ने की एक और बड़ी कार्र्रवाई, 4 करोड़ 6 लाख रुपए की संपत्ति की जब्त, जानें किसके पास मिला खजाना

Jabalpur News: ईडी ने जबलपुर के RTO संतोष पॉल और उनकी पत्नी, सीनियर क्लर्क रेखा पॉल की 4 करोड़ 6 लाख रुपये की संपत्ति को अटैच कर लिया है।

  • Reported By: Vijendra Pandey

    ,
  •  
  • Publish Date - December 31, 2025 / 08:50 AM IST,
    Updated On - December 31, 2025 / 08:54 AM IST

Jabalpur News/Image Credit: IBC24 X Handle

HIGHLIGHTS
  • काली कमाई के खिलाफ ED ने की बड़ी कार्रवाई ।
  • ED ने RTO संतोष पॉल और पत्नी रेखा पॉल की संपत्ति की अटैच।
  • ED ने अटैच की 4 करोड़ 6 लाख रुपए की संपत्ति

Jabalpur News: जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में भ्रष्टाचार और काली कमाई के खिलाफ ED ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने जबलपुर के RTO संतोष पॉल और उनकी पत्नी, सीनियर क्लर्क रेखा पॉल की 4 करोड़ 6 लाख रुपये की संपत्ति को अटैच कर लिया है। ये कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 के प्रावधानों के तहत की गई है। ईडी की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। जांच के अनुसार, संतोष पॉल और रेखा पॉल की सत्यापित वैध आय मात्र 73.26 लाख रुपये थी, लेकिन उनके पास से लगभग 4 करोड 80 लाख रुपये की संपत्ति और खर्चों का ब्योरा मिला। ये उनकी वैध आय से 4 करोड़ 6 लाख रुपये ज्यादा है।

जब्त की गई ये संपत्तियां

Jabalpur News:  जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी अपने बैंक खातों में बेहद सुनियोजित तरीके से कैश जमा करते थे। लोन्स की ईएमआई चुकाने से ठीक पहले खातों में कैश जमा किया जाता था, ताकि बेहिसाब काली कमाई को बैंकिंग सिस्टम का हिस्सा बनाया जा सके। जब्त की गई संपत्तियों में जबलपुर स्थित RTO संतोष पॉल का आलीशान आवासीय मकान, कई प्लॉट्स, कृषि भूमि और व्यावसायिक दुकानें शामिल हैं।

अगस्त 2022 में में हुई थी पहली कार्रवाई

Jabalpur News:  इस मामले की शुरुआत अगस्त 2022 में हुई थी, जब EOW ने संतोष पॉल के ठिकानों पर दबिश दी थी। उस दौरान आरटीओ के घर की विलासिता देखकर अधिकारी भी दंग रह गए थे। छापेमारी में 16 लाख रुपये कैश के साथ घर के भीतर एक निजी थिएटर मिला था, जिसमें आलीशान सीटें लगी थीं। ईओडब्ल्यू की उसी एफआईआर को आधार बनाकर अब ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत ये शिकंजा कसा है।

इन्हे भी पढ़ें:-