UP Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने खड़ी गाड़ी को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत, तीन अन्य घायल
UP Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने खड़ी गाड़ी को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत, तीन अन्य घायल
UP Road Accident | Photo Credit: IBC24
- गंगा नगर में बोलेरो गाड़ी के सामने सो रहे 4 लोगों को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौत
- 3 महिलाएं घायल, सभी को अस्पताल में कराया गया भर्ती
- CM योगी ने हादसे पर दुख जताया
प्रयागराज: UP Road Accident जिले के गंगा नगर के सोरांव थाना क्षेत्र में कानपुर-वाराणसी राजमार्ग पर सोमवार सुबह एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन महिलाएं घायल हो गईं। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (गंगा नगर) कुलदीप गुनावत ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सोरांव थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह हुई इस दुर्घटना की सूचना सोरांव पुलिस को सुबह चार बजे मिली और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
UP Road Accident डीसीपी ने बताया कि दुर्घटना बिगहिया गांव के सामने कानपुर-वाराणसी राजमार्ग पर हुई। उन्होंने बताया कि वाहन खराब होने के कारण बोलेरो गाड़ी के चालक ने सड़क के किनारे गाड़ी खड़ी कर दी थी और उसमें सवार चार लोग गाड़ी के सामने सो रहे थे जबकि तीन महिलाएं गाड़ी में ही सो रही थीं, तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इस घटना में गाड़ी के सामने सो रहे चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीनों महिलाएं घायल हो गईं।
गुनावत ने बताया कि इस दुर्घटना में बाल-बाल बचे 60 वर्षीय प्रेम नारायण ने मृतकों की पहचान सुरेश सैनी, सुरेश बाजपेयी, उनकी पत्नी और रामसागर अवस्थी के रूप में की है। ये सभी कानपुर के निवासी थे। इनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस गाड़ी को टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन का पता लगा रही है। इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

Facebook



