Road Accident: खड़े ट्रक पर जा घुसी तेज रफ्तार कार, चार लोगों की दर्दनाक मौत, दो घायल

Road Accident: खड़े ट्रक पर जा घुसी तेज रफ्तार कार, चार लोगों की दर्दनाक मौत, दो घायल! Road Accident

Road Accident: खड़े ट्रक पर जा घुसी तेज रफ्तार कार, चार लोगों की दर्दनाक मौत, दो घायल

Barwani Bus Accident News

Modified Date: September 16, 2023 / 02:50 pm IST
Published Date: September 16, 2023 2:17 pm IST

मथुरा: Road Accident उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार ढाबे के पास खड़े एक ट्रक में जा घुसी, जिससे उसमें सवार तीन युवकों और ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार में सवार दो युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, हादसे के शिकार सभी युवक अलीगढ़ के रहने वाले थे और वे कोसीकलां कस्बे के पास कोकिलावन स्थित शनिदेव मंदिर के दर्शन करने के लिए जा रहे थे।

Read More: Shivraj Cabinet Ke Faisle : लाडली बहना योजना और उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को 450 रुपए में सिलेंडर, कैबिनेट की बैठक में फैसले पर लगी मुहर 

Road Accident पुलिस अधीक्षक (नगर) मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात एक बजे अलीगढ़ के पांच युवक कोकिलावन स्थित शनिदेव के दर्शन करने जा रहे थे, तभी उनकी कार जैंत थाना क्षेत्र में चौधरी ढाबे के पास खड़े ट्रक में जा घुसी।

 ⁠

Read More: IRCTC Hyderabad Tour: अगर आप भी करना चाहते हैं हैदराबाद के ‘चारमीनार’ और रामोजी फिल्म सिटी की सैर, तो इंडियन रेलवे दे रहा है सुनहरा मौका, यहां देखें डिटेल्स 

सिंह के मुताबिक, हादसे में अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र के निविध बंसल (29), आलोक दयाल (31) और आकाश (30) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कमल वर्मा (29) और विशाल वर्मा (31) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिंह के अनुसार, हादसे में ट्रक चालक अजीत कुमार (30) की भी जान चली गई। वह बिहार के छपरा जिले के आमनौर का रहने वाला था।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।