Road Accident: खड़े ट्रक पर जा घुसी तेज रफ्तार कार, चार लोगों की दर्दनाक मौत, दो घायल
Road Accident: खड़े ट्रक पर जा घुसी तेज रफ्तार कार, चार लोगों की दर्दनाक मौत, दो घायल! Road Accident
Barwani Bus Accident News
मथुरा: Road Accident उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार ढाबे के पास खड़े एक ट्रक में जा घुसी, जिससे उसमें सवार तीन युवकों और ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार में सवार दो युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, हादसे के शिकार सभी युवक अलीगढ़ के रहने वाले थे और वे कोसीकलां कस्बे के पास कोकिलावन स्थित शनिदेव मंदिर के दर्शन करने के लिए जा रहे थे।
Road Accident पुलिस अधीक्षक (नगर) मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात एक बजे अलीगढ़ के पांच युवक कोकिलावन स्थित शनिदेव के दर्शन करने जा रहे थे, तभी उनकी कार जैंत थाना क्षेत्र में चौधरी ढाबे के पास खड़े ट्रक में जा घुसी।
सिंह के मुताबिक, हादसे में अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र के निविध बंसल (29), आलोक दयाल (31) और आकाश (30) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कमल वर्मा (29) और विशाल वर्मा (31) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिंह के अनुसार, हादसे में ट्रक चालक अजीत कुमार (30) की भी जान चली गई। वह बिहार के छपरा जिले के आमनौर का रहने वाला था।

Facebook



