शराब तस्करों से सांठगांठ के आरोप में चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित

शराब तस्करों से सांठगांठ के आरोप में चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित

शराब तस्करों से सांठगांठ के आरोप में चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित
Modified Date: November 19, 2025 / 05:33 pm IST
Published Date: November 19, 2025 5:33 pm IST

बलिया (उप्र), 19 नवंबर (भाषा) बलिया जिले के रेवती क्षेत्र में शराब तस्करों और पुलिस कर्मियों के बीच सांठगांठ जाहिर करती कथित ‘व्हाट्सऐप चैट’ का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस चौकी प्रभारी सहित चार पुलिस कर्मियों को बुधवार को निलंबित कर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि मंगलवार रात सोशल मीडिया पर कुछ ‘स्क्रीनशॉट’ और वीडियो वायरल हुए थे और इसे लेकर आरोप लगाया गया था कि रेवती थाना क्षेत्र के गोपाल नगर चौकी के प्रभारी शराब तस्करों से मिलीभगत करके उनसे रिश्वत मांग रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, बैरिया क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी को मामले को प्रारंभिक जांच के लिए मंगलवार रात सौंपा गया और उनकी रिपोर्ट बुधवार को प्राप्त हुई है।

 ⁠

ओमवीर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में प्रथम दृष्टया प्रसारित चीजों में सत्यता प्रतीत हो रही है और इसको देखते हुए चौकी प्रभारी शुभेंद्र सिंह और आरक्षी अफसर अली, विकास कन्नौजिया और पवन वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि पूरे प्रकरण में थाना प्रभारी की भूमिका की जांच अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी क्षेत्र) कृपा शंकर करेंगे।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को बिहार की सीमा से सटे रेवती थाना क्षेत्र के गोपाल नगर पुलिस चौकी के पास सरयू नदी के रास्ते शराब तस्करी होने और शराब तस्कर व पुलिस चौकी प्रभारी की ‘व्हाट्सऐप चैट’ का स्क्रीनशॉट और वीडियो वायरल हुआ था।

बिहार में शराब निरोधी कानून के बाद जिले के बैरिया, रेवती और दोकटी थाना क्षेत्र से अवैध शराब की तस्करी के मामले आते रहते हैं।

एक मीडिया समूह ने अपने स्टिंग ऑपरेशन में अवैध शराब तस्करी का खुलासा किया था। आरोप है कि इसे लेकर मीडिया संस्थान के पत्रकार शुभम श्रीवास्तव पर शराब तस्करों ने हमला कर दिया था।

भाषा सं सलीम नोमान

नोमान


लेखक के बारे में