महिला की हत्या के आरोप में पति समेत चार रिश्तेदार गिरफ्तार

महिला की हत्या के आरोप में पति समेत चार रिश्तेदार गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 29, 2023 / 09:06 PM IST,
    Updated On - September 29, 2023 / 09:06 PM IST

बांदा (उप्र), 29 सितंबर (भाषा) जिले के मटौंध थाना क्षेत्र के चमरहा गांव की झाड़ियों में बुधवार को एक महिला की सिर कटी लाश मिलने के सिलसिले में शुक्रवार को उसके पति, दो सौतेले बेटों और एक भतीजे को गिरफ्तार किया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकुर अग्रवाल ने बताया 30 से 35 साल की अज्ञात महिला का शव झाड़ियों में मिला जिसका सिर धड़ से अलग कुछ दूरी पर पड़ा था और शरीर पर कपड़े भी कम थे।

उन्होंने बताया कि पड़ोसी जनपद छतरपुर और पन्ना (मध्य प्रदेश) में शिनाख्त की कोशिश की गई, जिसमें महिला की पहचान छतरपुर जिले के गौरिहार थानांतर्गत पहरा गांव की रहने वाली माया देवी पत्नी रामकुमार अहिरवार के रूप में हुई।

एसपी ने बताया कि प्रथमदृष्टया उसके परिजनों पर हत्या का शक हुआ और पुलिस की पूछताछ में रामकुमार ने अपने बेटों सूरज प्रकाश, छोटू उर्फ बृजेश व भतीजे उदयभान के साथ मिलकर हत्या करने का अपराध स्वीकार किया।

अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार चारों आरोपियों ने बताया कि मृतका माया देवी की यह दूसरी शादी थी और उसके अपने ही सौतेले बेटे से अवैध संबंध थे।

अधिकारी ने कहा कि इसी बात से नाराज चारों लोग एक वाहन में बैठाकर महिला को चमरहा गांव ले गये और झाड़ियों में गला दबाकर हत्या करने के बाद कुल्हाड़ी से उसका सिर काटकर दूर फेंक दिया और एक हाथ की चार उंगलियां भी काट दीं।

उन्होंने बताया कि रामकुमार, उसके बेटे सूरज प्रकाश, छोटू उर्फ बृजेश और भतीजे उदयभान को कुल्हाड़ी व हत्या में प्रयुक्त पिकअप जीप बरामद करने के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।

भाषा सं जफर धीरज वैभव

वैभव

ताजा खबर