उत्तर प्रदेश के चंदौली में सड़क हादसे में चार वर्षीय बच्चे की मौत

उत्तर प्रदेश के चंदौली में सड़क हादसे में चार वर्षीय बच्चे की मौत

  •  
  • Publish Date - September 20, 2025 / 02:32 PM IST,
    Updated On - September 20, 2025 / 02:32 PM IST

चंदौली (उप्र), 20 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक सड़क हादसे में चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी अर्जुन सिंह के अनुसार मृतक की पहचान भूसी कृत पूर्वा गांव निवासी संजय कुमार के बेटे शिवम के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि हादसा सुबह करीब छह बजे उस समय हुआ, जब शिवम घर से निकलकर सड़क पार कर रहा था तभी एक निजी स्कूल की बस ने उसे टक्कर मार दी जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने घटना के बाद स्कूल बस को जब्त कर लिया है और बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

भाषा सं जफर खारी

खारी