Cyber Fraud in UP: पहलगाम के आतंकियों का खात्मा करने के नाम पर ठगी, खुद को सेना का अधिकारी बताकर मंदिर के पुजारी से ठगे 20500 रुपए

Cyber Fraud in UP: पहलगाम के आतंकियों का खात्मा करने के नाम पर ठगी, खुद को सेना का अधिकारी बताकर मंदिर के पुजारी से ठगे 20500 रुपए

Edited By :  
Modified Date: May 1, 2025 / 06:09 PM IST
,
Published Date: May 1, 2025 6:09 pm IST
Cyber Fraud in UP: पहलगाम के आतंकियों का खात्मा करने के नाम पर ठगी, खुद को सेना का अधिकारी बताकर मंदिर के पुजारी से ठगे 20500 रुपए
HIGHLIGHTS
  • ठग ने सेना अधिकारी बनकर मंदिर के महंत को ठगा
  • 'विजयी हवन' के नाम पर 20,500 रुपये की ऑनलाइन ठगी
  • महंत को वीडियो कॉल और धमकियाँ मिल रही हैं, साइबर पुलिस सक्रिय

कानपुर: Cyber Fraud in UP पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई, और अब भी देशभर में इसका गुस्सा देखा जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद लगातार एक्शन मोड में हैं— उच्चस्तरीय बैठकों का दौर जारी है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई अहम फैसले लिए जा रहे हैं।

Read More: Owaisi on Caste Census: जाति जनगणना पर ओवैसी के मोदी सरकार से सवाल.. पूछा, कब शुरू करेंगे और कब तक पूरा करेंगे”? बताएं’..

Cyber Fraud in UP लेकिन, इस गंभीर माहौल के बीच एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ठग ने हमले के नाम पर एक शख्स से ठगी किया है। दरअसल, ठग ने पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बलों को कामयाबी के लिए विजयी हवन कराने के नाम पर ठगी कर ली। बताया जा रहा है कि ठग ने पुरोहित नाम के शख्स के अकाउंट से 20 हजार 500 रुपए निकाल लिए।

Read More: Election Commission New Initiatives: मतदाता सूचियों की सटीकता में सुधार लाने चुनाव आयोग ने की तीन नई पहल, जानें यहां 

मिली जानकारी के अनुसार, घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र का है। जहां ठग ने पहलगाम में हुआ आतंकी हमले में जाने के लिए सेना का अधिकारी बनकर एक मंदिर के पुरोहित को 20 हजार की चपत लगा दी। रतनपुर के मंदिर में महंत पीड़ित कृष्ण बिहारी शुक्ला ने बताया कि उन्हें 29 अप्रैल को कानपुर कैंट का अधिकारी बताकर फोन किया, जिसमें कॉलर ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर से सेना की एक टुकड़ी जाने की बात कही, और कहा कि यह टुकड़ी दुश्मनों का नाश करने जा रही है।

Read More: Udne Ki Aasha Written Update 01 May 2025: रोशनी को रंगे हाथ पकड़ेंगे सचिन-सायली! रेणुका को तीखा जवाब देगी फेवरेट बहू 

महंत से कहा गया कि उन्हें 11 ब्राह्मणों के साथ पूजन कराने के लिए आमंत्रित किया गया है। इतना ही नहीं, भरोसा दिलाने के लिए कॉलर ने एक कथित मिलिट्री अधिकारी से वीडियो कॉल पर बात भी कराई। फिर ‘पूजन एडवांस’ के नाम पर 20,500 रुपये एक खास कोड पर ट्रांसफर कराने को कहा गया। जैसे ही महंत ने पैसे भेजे, ठग गायब हो गया।

Read More: Raipur Latest News: रायपुर में बड़ा हादसा, सड़क पर गिरा कई टन वजनी शेड, कई वाहनों को लिया चपेट में, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे दंग 

फिलहाल इस पूरी घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर साइबर क्राइम में शिकायत की है। पीड़ित पुरोहित का कहना है कि साइबर ठग लगातार फोन कॉल कर उन्हें वीडियो कॉल करने और अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं। उधर इस मामले पर डीसीपी क्राइम ने कहा कि पीड़ित की शिकायत पर फोन कॉल की जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द ही ट्रेस किया जाएगा।

पहलगाम हमले के नाम पर हुई ठगी क्या है?

एक ठग ने पहलगाम आतंकी हमले का हवाला देकर खुद को सेना का अधिकारी बताया और एक मंदिर के महंत से हवन के लिए एडवांस पैसे मंगवाकर ठगी की।

क्या यह ठगी सेना से जुड़ी थी?

यह पूरी तरह से एक साइबर फ्रॉड था। सेना या किसी सरकारी संस्था का इससे कोई लेना-देना नहीं है।

इस तरह की "सेना अधिकारी बनकर ठगी" से कैसे बचें?

किसी अनजान व्यक्ति की कॉल पर पैसे ट्रांसफर न करें, और ऐसे मामलों की तुरंत साइबर क्राइम में शिकायत करें।