Owaisi Reaction on Caste Census || IMAGE- ANI News File
Owaisi Reaction on Caste Census: नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने एक बड़ा और चौंकाने वाला फैसला लेते हुए आगामी आम जनगणना में जातीय जनगणना को शामिल करने का निर्णय लिया है। कभी इस मांग का विरोध करने वाली सरकार के इस कदम को लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। जहां विपक्ष इसे सामाजिक न्याय की दिशा में अपनी जीत बता रहा है, वहीं केंद्र से इसकी प्रक्रिया और समयसीमा को लेकर जवाब भी मांगे जा रहे हैं।
कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह देश के पिछड़े और वंचित वर्गों को उनका हक दिलाने की दिशा में अहम कदम है। राहुल ने मांग की कि सरकार इसे जल्द से जल्द पूरा कराए और रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए।
कहा था ना, मोदी जी को ‘जाति जनगणना’ करवानी ही पड़ेगी, हम करवाकर रहेंगे!
यह हमारा विज़न है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सरकार एक पारदर्शी और प्रभावी जाति जनगणना कराए। सबको साफ़-साफ़ पता चले कि देश की संस्थाओं और power structure में किसकी कितनी भागीदारी है।
जाति जनगणना विकास का…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 30, 2025
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जातीय जनगणना पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा: “जातीय जनगणना जरूरी है ताकि यह पता चल सके कि कौन सी जातियां विकसित हैं और कौन सी अभी भी पिछड़ी हुई हैं। यह सामाजिक न्याय और सकारात्मक कार्रवाई के लिए अनिवार्य है। ओबीसी आरक्षण को 27% पर सीमित करना पर्याप्त नहीं है। हम केंद्र सरकार से जानना चाहते हैं कि यह जनगणना कब शुरू होगी और क्या इसकी रिपोर्ट 2029 के लोकसभा चुनाव से पहले आएगी?”
#WATCH | Hyderabad, Telangana: AIMIM chief and MP Asaduddin Owaisi says, “There should be a caste census so that it can be known which caste is developed and which caste is underdeveloped… This is very important for affirmative action and justice in the country, because you… pic.twitter.com/RnQwjOgXeM
— ANI (@ANI) May 1, 2025
बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने भी केंद्र के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “देश में मूल जनगणना के साथ ही जातीय जनगणना कराने का केंद्र सरकार द्वारा आज लिया गया फैसला काफी देर से उठाया गया, लेकिन यह सही दिशा में उठाया गया कदम है। इसका स्वागत है। बीएसपी इसकी माँग काफी लम्बे समय से करती रही है। उम्मीद है कि सरकार ‘जनगणना से जनकल्याण’ के इस फैसले को समय से पूरा कराएगी।”
देश में मूल जनगणना के साथ ही ’जातीय जनगणना’ कराने का केन्द्र सरकार द्वारा आज लिया गया फैसला काफी देर से उठाया गया सही दिशा में कदम। इसका स्वागत। बीएसपी इसकी माँग काफी लम्बे समय से करती रही है। उम्मीद है कि सरकार ’जनगणना से जनकल्याण’ के इस फैसले को समय से ज़रूर पूरा कराएगी।
— Mayawati (@Mayawati) April 30, 2025
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने भी इसे विपक्ष की वैचारिक जीत करार दिया। उन्होंने लिखा, “हमारी वैचारिक जीत, सामाजिक न्याय की हमारी लड़ाई अब अगले पड़ाव पर पहुंच चुकी है। जो हम आज सोचते हैं, बाकी लोग उसे 35-40 साल बाद अपनाते हैं। अब हम पिछड़ों और अतिपिछड़ों के लिए विधानसभा, विधान परिषद, लोकसभा और राज्यसभा में आरक्षण की मांग को आगे बढ़ाएंगे। मंडल आयोग की कई सिफारिशें अभी भी लागू होनी बाकी हैं। सामाजिक न्याय जिंदाबाद!”
29 साल पहले जनता दल के नेतृत्व वाली संयुक्त मोर्चा की समाजवादी सरकार के केंद्रीय कैबिनेट द्वारा जातिगत जनगणना के निर्णय को पलटने वाली NDA सरकार को दुबारा उस निर्णय पर निर्णय लेने के लिए बाध्य करने वाले आदरणीय लालू जी समेत सभी समाजवादियों की जीत पर पटाखा फोड़ सामाजिक न्यायवादियों… pic.twitter.com/sAo1d6XMpx
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 30, 2025
जातीय जनगणना लंबे समय से देश की राजनीति में एक अहम मुद्दा बना हुआ है, विशेषकर पिछड़ा वर्ग, दलित और आदिवासी वर्गों के अधिकारों और सामाजिक भागीदारी को लेकर। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद साफ है कि यह आगामी चुनावों में भी एक प्रमुख मुद्दा बन सकता है।