यहां जारी रहेगी ‘मुफ्त राशन योजना’? जल्द ऐलान कर सकती है बीजेपी सरकार
यूपी में जिस राशन योजना ने बीजेपी को फिर सत्ता में वापस ला दिया है, उसे आगे भी जारी रखने पर विचार किया जा रहा है। औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन अटकलें तेज हो गई हैं। Will the 'free ration scheme' continue here? BJP government may announce soon
लखनऊ, 16 मार्च 2022। यूपी में बीजेपी की जो बहुमत के साथ जीत हुई है, उसमें राशन योजना की बड़ी भूमिका मानी जा रही है। माना जा रहा है कि कोरोना काल में जितने भी गरीबों को मुफ्त राशन मिला था, वो सब पार्टी के लिए लाभार्थी वोटबैंक साबित हुए। अब इसी को देखते हुए खबर है कि यूपी में इस फ्री राशन योजना को जारी रखा जा सकता है।
खाद्य विभाग ने शासन को इस सिलसिले में एक प्रस्ताव भेज दिया गया है, कहा जा रहा है कि प्रदेश के चौदह करोड़ से ज्यादा गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना आगे बढ़ाई जा सकती है। अभी इस योजना को आगे बढ़ाए जाने को लेकर मंथन जारी है, जल्द ही कोई औपचारिक ऐलान भी किया जा सकता है। इस योजना के बारे में बात करें तो इसे शुरू जरूर कोरोना काल में किया गया था, लेकिन फिर जरूरत को देखते हुए इसे लगातार आगे बढ़ाया गया था।
पिछले साल नवंबर में ही योगी सरकार ने ऐलान किया था कि गरीबों को मिलने वाले राशन की अवधि को इस साल मार्च तक बढ़ा दिया जाएगा। अब कहा जा रहा है कि आगे भी इस योजना को ऐसे ही जारी रखा जा सकता है। योजना के तहत अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो अनाज मुफ्त में दिया जाता है और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किलो अनाज भी मिलता है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

Facebook



