Video of beating of miscreant in Anuppur goes viral
This browser does not support the video element.
अनूपपुर। जिले के कोतमा थाना अंतर्गत मनचले की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। कोतमा शासकीय माध्यमिक शाला में पढ़ने वाली कक्षा सातवीं की छात्रा को स्कूल के सामने स्थित अंबिका लॉज से गलत इशारे कर लॉज में बुलाने का मनचलों पर आरोप लगा है। स्थानीयजनों ने युवकों को पकड़ा, जिसके बाद छात्रा की मां ने मनचलों को चप्पलों से पीटा। वहीं, स्कूल की प्रिंसिपल ने कोतमा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
फिलहाल पुलिस ने तीन मनचलों को पकड़ कर थाने में रखा है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। छात्रा के अनुसार विगत 1 सप्ताह से मनचलों द्वारा अंबिका लॉज में खड़े होकर छात्रा के साथ इशारों से छेड़खानी वह गलत इशारे किए जा रहे थे। छात्राओं ने इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन को दिया गया था, जिसके बाद सोमवार को जब छात्रा दोबारा स्कूल आई तो गलत इशारे करने वाले मनचलों पर आसपास की भीड़ टूट पड़ी और मनचलों को पकड़ लिया।
छात्रा की मां ने मनचलों पर चप्पलों की बरसात कर दी। थाने ले जाने के बाद थाने पर भी छात्रा की मां ने मनचलों को सबक सिखाया। उसके बाद गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके बाद पुलिस ने तीनों मनचले को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया है। IBC24 से रामभुवन गौतम की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें