पत्नी से दोस्त करते रहे गैंगरेप, बाहर पति दे रहा था पहरा, दूसरे समुदाय के लड़के से की थी लव मैरिज, 11 पर FIR
Husband got wife gang raped by friends: पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 15 फरवरी 2023 में दूसरे समुदाय के युवक के साथ लव मैरिज की थी। आरोप है कि शादी के दो दिन बाद ससुराल में उनके साथ बदसलूकी की गई।
शर्मसार हुआ पवित्र रिश्ताः कलयुगी बाप ने अपनी बेटी को बनाया हवस का शिकार, Kalyugi father made his daughter a victim of lust
Husband got wife gang raped by friends: मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद में करीब एक माह पहले लव मैरिज करने वाली नवविवाहिता ने अब अपने पति पर आरोप लगाया है कि उसने दोस्तों से गैंगरेप करवाया। शिकायत पर ससुराल वालों और दोस्तों समेत 11 के खिलाफ शुक्रवार को एफआईआर लिखी गई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
Husband got wife gang raped by friends: पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 15 फरवरी 2023 में दूसरे समुदाय के युवक के साथ लव मैरिज की थी। आरोप है कि शादी के दो दिन बाद ससुराल में उनके साथ बदसलूकी की गई। आरोप है कि ससुराल वालों ने जातिसूचक शब्द बोलकर अपमानित किया। पीड़िता ने पुलिस को बुलाया। ससुराल वालों ने पुलिस के सामने माफी मांग ली और अपने साथ रखने को तैयार हो गए। उसके बाद वह मुरादाबाद लौट आई। मुरादाबाद में किराये का मकान लेकर पति के साथ रहने लगी।
read more: पांच किन्नरों ने एक ही शख्स से रचाई शादी, ये रिवाज जानकर आपको भी नहीं होगा यकीन
तीन युवकों ने किया गैंगरेप
आरोप है कि 22 मार्च को अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई थी। पति दवा दिलाने की बात कहकर अपने साथ ले गया। आरोप है कि रास्ते में पति ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ दे दिया। कुछ वक्त बाद होश आने पर उन्होंने खुद को खेत में पाया। आरोप है कि वहां तीन युवकों ने उनके साथ गैंगरेप किया। आरोप है कि पति खेत के बाहर खड़ा था। शिकायत पर पुलिस ने पीड़िता के पति और ससुराल वालों समेत 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मुरादाबाद पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। नामजदों को गिरफ्तार किया जाएगा।
read more: हिस्ट्रीशीटर सपा नेता समेत आठ के खिलाफ सरकारी जमीन बेचने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज

Facebook



