उप्र : अमेठी में 25 लाख रुपये का गांजा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार |

उप्र : अमेठी में 25 लाख रुपये का गांजा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

उप्र : अमेठी में 25 लाख रुपये का गांजा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: May 18, 2025 / 03:10 PM IST
,
Published Date: May 18, 2025 3:10 pm IST

अमेठी, 18 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के गौरीगंज और बाराबंकी-एएनटीएफ की पुलिस की साझा टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 25 लाख रुपये का गांजा बरामद किया है। पुलिस की एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार जिले के थाना गौरीगंज व थाना एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स(एएनटीएफ)-बाराबंकी ने एक कुंतल 200 ग्राम अवैध गांजा (अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये), 30,600 रुपये नकद, तस्करी में इस्तेमाल एक कार बरामद कर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि स्थानीय थानाक्षेत्र गौरीगंज के सम्राट फैक्टरी के लिंक रोड पर बलेनो कार में मादक पदार्थ (गांजा) लेकर खड़े एक तस्कर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया।

एसपी ने बताया कि पकड़े गए तस्कर की पहचान अमेठी के त्रिलोचन गिरि के रूप में हुई है। इसके बाद उसकी तलाशी में एक मोबाइल फोन, 30,600 रुपये नकद, एक आधार कार्ड बरामद हुआ है। आरोपी ने अपने घर में भी गांजा छिपाए जाने की बात कबूल की है।

पुलिस की टीम ने आरोपी के घर से भी चार पैकेट गांजा बरामद किया। पैकेट से बरामद गांजा का वजन करने पर कुल 100 किलोग्राम 200 ग्राम पाया गया।

उन्होंने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया पूरी कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत नेत्रपाल रवि कांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)