UP News: 10 साल के मासूम पर सौतेली मां और पिता का कहर, लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, इस छोटी से भूल पर दी इतनी बड़ी सजा
10 साल के मासूम पर सौतेली मां और पिता का कहर, Ghaziabad: Boy beaten to death by father and stepmother on suspicion of theft in up
Betul Accident News
गाजियाबादः यूपी के गाजियाबाद जिले के ट्योडी बिस्वा गांव में शनिवार को पिता और सौतेली मां ने चोरी के संदेह में 10 वर्षीय लड़के की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 45 वर्षीय नौशाद ने अपने बेटे अहाद की पांच सौ रुपये चोरी करने के संदेह में डंडे से पिटाई की। उसने बताया कि अहाद की सौतेली मां रजिया (40) ने भी इस क्रूर कृत्य में उसका साथ दिया। पांच साल से शादीशुदा इस जोड़े की एक बेटी भी है।
Read More : Read More : नवरात्रि की शुरुआत होते ही इन राशि वालों को मिलेगी कष्ट से मुक्ति, माता धन धन्य से भर देंगी तिजोरी
मोदीनगर के सहायक पुलिस आयुक्त ज्ञान प्रकाश राय ने कहा, ‘‘अहाद की सौतेली मां उसके साथ क्रूरता से पेश आती थी। शनिवार की सुबह जब नौशाद ने देखा कि उसकी जेब से पांच सौ रुपये गायब हैं, तो रजिया ने अहाद पर चोरी का आरोप लगाया, जिससे पिता भड़क गया।’’ नौशाद अपने बेटे को घसीट कर कमरे में ले गया और डंडे से उसकी बेरहमी से पिटाई की जिससे वह बेहोश हो गया।
Read More : Aaj Ka Panchang : रवि प्रदोष पूजन से पहले जान लें शुभ मुहूर्त, देखें आज का पंचांग
राय ने बताया कि खून से लथपथ बच्चे को अचेत देख दंपत्ति मौके से भाग गया। उन्होंने बताया कि पड़ोसियों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अधिकारी ने बताया कि अहाद की दादी की शिकायत के आधार पर नौशाद और रजिया को गिरफ्तार कर लिया गया।

Facebook



