गाजियाबाद: कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों पर हमले की कोशिश का दावा, दूसरे पक्ष ने भी शिकायत दर्ज कराई

गाजियाबाद: कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों पर हमले की कोशिश का दावा, दूसरे पक्ष ने भी शिकायत दर्ज कराई

  •  
  • Publish Date - November 8, 2023 / 11:47 PM IST,
    Updated On - November 8, 2023 / 11:47 PM IST

गाजियाबाद (उप्र), आठ नवंबर (भाषा) प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने बुधवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि एक व्यक्ति ने अपने वाहन से उनकी कार को टक्कर मारी और उस व्यक्ति ने उनके सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया, वहीं संबंधित व्यक्ति ने भी कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है।

इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि कुमार विश्वास की ओर से ‘एक्स’ पर किए गए पोस्ट से इस बारे में जानकारी मिली और इंदिरापुरम थाने में इस संबंध में फोन के माध्यम से शिकायत भी प्राप्त हुई।

उन्होंने बताया कि इसके तुरंत बाद डॉक्टर पल्लव बाजपेयी नाम के एक व्यक्ति ने इंदिरापुरम पुलिस से संपर्क किया और कहा कि उसके वाहन को टक्कर मारी गई और कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों ने उन पर हमला किया।

यह घटना दोपहर में हिंडन पुल के पास हुई।

एसीपी ने कहा कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा ‘‘हमने प्रारंभिक जांच शुरू की है। जांच के तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।’’

भाषा सं राजेंद्र शोभना वैभव

वैभव

वैभव