रामपुर में भूसे से भरा ट्रक कार पर गिरा, चालक की मौत

रामपुर में भूसे से भरा ट्रक कार पर गिरा, चालक की मौत

  •  
  • Publish Date - December 29, 2025 / 03:36 PM IST,
    Updated On - December 29, 2025 / 03:36 PM IST

रामपुर (उप्र), 29 दिसंबर (भाषा) रामपुर जिले में दिल्ली-नैनीताल राजमार्ग पर भूसे से लदा ट्रक संतुलन बिगड़ने के कारण एक कार पर गिर गया जिससे उसमें सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना रविवार शाम गंज पुलिस थाना क्षेत्र के पहाड़ी गेट चौराहे के पास हुई।

घटना के वायरल हुए वीडियो के अनुसार, ट्रक सड़क पर मुड़ने के दौरान डिवाइडर से टकराकर संतुलन बिगड़ने कारण एक कार पर पलट गया।

पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में कार चालक फ़िरासत ख़ान की मौत हो गई और उसका शव स्टीयरिंग व्हील में फंसा गया जिसे क्रेन और बुलडोजर की मदद से वाहन को काटकर बाहर निकाला गया।

पुलिस ने बताया कि कार बिजली विभाग द्वारा किराए पर ली गई थी और खोड सबस्टेशन पर तैनात एक एसडीओ इसका इस्तेमाल कर रहे थे।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, वाहन पर उत्तर प्रदेश सरकार की नंबर प्लेट लगी थी। दुर्घटना के समय गाड़ी में केवल चालक ही मौजूद था।

रामपुर के पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना के कारण यातायात बाधित हुआ और राजमार्ग पर लगभग तीन घंटे तक दो किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा।

उनके मुताबिक, बचाव और यातायात सुचारू करने के दौरान यातायात का मार्ग बदलना पड़ा।

उन्होंने बताया कि चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द

नोमान

नोमान