गाजियाबाद में हत्यारोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

गाजियाबाद में हत्यारोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

गाजियाबाद में हत्यारोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
Modified Date: October 27, 2023 / 12:59 am IST
Published Date: October 27, 2023 12:59 am IST

गाजियाबाद (उप्र), 26 अक्टूबर (भाषा) जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-नौ पर स्थित होटल के एक कमरे में 23 वर्षीय युवती की कथित रूप से हत्या कर भाग रहे एक शख्स को बृहस्पतिवार सुबह पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

अपर पुलिस आयुक्त, वेव सिटी, सलोनी अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने नायफल रोड पर अपनी नियमित जांच के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया। उनके मुताबिक, रुकने के बजाय, उन्होंने पुलिस पर कथित रूप से गोलीबारी की और भागने की कोशिश की।

पुलिस ने कहा कि आत्मरक्षा में पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए उन पर गोलीबारी की और एक गोली मोटरसाइकिल सवार के बाएं पैर में लगी, जो सड़क पर गिर गया।

 ⁠

इस बीच मोटरसाइकिल चालक पुलिस कार्रवाई से बचकर भाग निकला ।

पुलिस ने बताया कि घायल संदिग्ध की पहचान कालू गढ़ी के अज़हरुद्दीन के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, उसने एक अविवाहित युवती शहजादी (23) उर्फ जोया की हत्या करने की बात कबूल की।

पुलिस ने यह भी बताया कि मृतका की 14 नवंबर को दिल्ली के शाहरुख से शादी होनी थी। पुलिस के मुताबिक, दो साल पहले अज़हरुद्दीन उसके संपर्क में आया और दोनों के बीच संबंध बन गए और जब यह बात अजहरुद्दीन की पत्नी ज़ीनत को पता चली तो वह अपने पांच बच्चों के साथ घर छोड़कर चली गई और अकेली रहने लगी।

अधिकारियों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान अज़हरुद्दीन ने पुलिस को बताया कि उसने शहजादी की मांग पूरी करने के लिए अपनी जमीन बेच दी और पैसे के लिए अपराध करना शुरू कर दिया।

पुलिस ने बताया कि एक आपराधिक मामले में वह जेल गया और जमानत पर बाहर आने के बाद उसे शहजादी की शादी के बारे में पता चला, जिसके कारण उसने युवती की हत्या की साज़िश रची।

पुलिस ने बताया कि अज़हरुद्दीन ने 20 अक्टूबर को शहजादी को खरीदारी के बहाने बुलाया और उसे एक होटल में ले गया और 21 अक्टूबर को उसने लड़की की कथित रूप से हत्या कर दी और अगले दिन उसके भाई दानिश को सूचित किया कि उसने शहज़ादी को मार डाला है और उसका शव होटल के कमरे में पड़ा हुआ है।

सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि उसका चेहरा तकिये से ढका हुआ था।

अपर पुलिस आयुक्त ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस उसके साथी की तलाश कर रही है, जो मुठभेड़ के दौरान भाग गया था।

भाषा सं जफर नोमान

नोमान


लेखक के बारे में