UP Latest News: ये विदाई थोड़ी ‘कैजुअल’ है.. तड़ीपार के आरोपी को ढोल-नंगाड़े के साथ जिले से बाहर छोड़ने आई पुलिस, देखें Video

थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने आरोपी नासिर को छह माह के लिए गाजियाबाद जनपद की सीमाओं में प्रवेश न करने का आदेश सुनाया था।

  •  
  • Publish Date - June 6, 2025 / 08:14 AM IST,
    Updated On - June 6, 2025 / 08:14 AM IST

Action of exile was done with drums and trumpets || image- royalbulletin.in

HIGHLIGHTS
  • गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी नासिर को गुंडा एक्ट में छह महीने के लिए जिलाबदर किया।
  • पुलिस ने ढोल-नगाड़ों के साथ मुनादी कर नासिर को जिले से बाहर किया।
  • निष्कासन की कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जनता को सार्वजनिक सूचना दी गई।

Action of exile was done with drums and trumpets: गाजियाबाद: पुलिस अक्सर अपराधियों के साथ कड़ाई से पेश आती है। वह पूछताछ के लिए उनके साथ सख्ती बरतती है, कई दफे उन्हें टॉर्चर भी करती है। लेकिन ताजा मामले में पुलिस का एक अनोखा चेहरा नजर आया है। यहां एक जिलाबदर के आरोपी को पुलिस ने पूरे लाव-लश्कर के साथ जिले से बाहर विदा किया।

Read More: कार्स ने खुलासा किया, चोट की समस्या के कारण उन्होंने पैर का अंगूठा कटवाने पर विचार किया था

दरअसल पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में सक्रिय अपराधी नासिर निवासी दौलत नगर को उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम, 1970 के अंतर्गत गुंडा एक्ट और जिला बदर की कार्यवाही के तहत जिले से निष्कासित कर दिया गया था।

Read Also: बुमराह की जगह लेना मुश्किल, लेकिन इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में पर्याप्त प्रतिभा है: गंभीर

Action of exile was done with drums and trumpets: थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने आरोपी नासिर को छह माह के लिए गाजियाबाद जनपद की सीमाओं में प्रवेश न करने का आदेश सुनाया था। इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस ने ढोल-नगाड़ों के साथ सार्वजनिक मुनादी कराई, जिससे आम जनता को सूचित किया जा सके कि आरोपी को जिले से बाहर कर दिया गया है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Q1. नासिर को किस कानून के तहत जिलाबदर किया गया?

Ans: नासिर को उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम, 1970 के तहत गुंडा एक्ट और जिला बदर की कार्रवाई में निष्कासित किया गया।

Q2. गाजियाबाद पुलिस ने निष्कासन की सूचना किस तरह से दी?

Ans: पुलिस ने ढोल-नगाड़ों के साथ सार्वजनिक मुनादी कर जनता को सूचित किया कि आरोपी जिलाबदर है।

Q3. नासिर को कितने समय के लिए गाजियाबाद से बाहर किया गया है?

Ans: आरोपी नासिर को छह महीने के लिए गाजियाबाद जनपद की सीमाओं में प्रवेश करने से रोका गया है।