गाजीपुर में दुकान में घुसी कार, एक श्रमिक की मौत

गाजीपुर में दुकान में घुसी कार, एक श्रमिक की मौत

गाजीपुर में दुकान में घुसी कार, एक श्रमिक की मौत
Modified Date: November 24, 2025 / 03:13 pm IST
Published Date: November 24, 2025 3:13 pm IST

गाजीपुर (उप्र), 24 नवंबर (भाषा) गाजीपुर जिले में अनियंत्रित कार के एक दुकान में घुसने से एक श्रमिक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह घटना कासिमाबाद थाना क्षेत्र स्थित ब्लॉक मुख्यालय के निकट रविवार दोपहर हुई। हादसे में जान गंवाने वाले श्रमिक की पहचान रामअवध राजभर (45) के तौर पर हुई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायलों की पहचान सुरेश राजभर (55), शंकर राजभर (50), उमेश राम (40) तथा रामविलास राजभर (36) के रूप में हुई। दुर्घटना के बाद वाहन चालक कार छोड़कर भाग गया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

इस बीच हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने चौराहे पर चक्का जाम कर दिया।

उप जिलाधिकारी (एसडीएम) लोकेश कुमार तथा पुलिस उपाधीक्षक शुभम वर्मा ने लोगों को समझाकर देर शाम जाम खत्म कराया। उसके बाद शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

भाषा सं आनन्द

नोमान

नोमान


लेखक के बारे में