MLA Bedi ram Viral Video || Image- Piyush Rai 'X'
MLA Bedi ram Viral Video: गाजीपुर: पिछले दिनों बिहार में एक सीटिंग विधायक भाई वीरेंद्र और एक ग्राम सचिव के बीच मोबाईल पर हुए गरमागरम बहस का ऑडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हुआ था। विधायक ने ग्राम सचिव को धमकी दी थी। इसके बाद सचिव ने भी थाने पहुंचकर विधायक के खिलाफ एट्रोसिटी की धाराओं के तहत मामल दर्ज करा दिया था। मामले ने टूल पकड़ा तो बड़े अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया।
इसके साथ ही कई ऐसे मामले सामने आते रहे है जब जनप्रतिनिधि और अफसरों के बीच हितों का टकराव होता रहा है। जनता से जुड़े कामकाज जब पूरे नहीं होते तो विधायक और सांसद जैसे जनप्रतिनिधियों की अफसरों से भिड़ंत आम बात है।
MLA Bedi ram Viral Video: ताजा मामला उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का है जहां विधायक बेदीराम और एक स्वास्थ्य अधिकारी के बीच हुए बहस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, पहले विधायक स्वास्थ्य अधिकारी पर भड़कते है लेकिन आखिर में डॉक्टर भी विधायक को पलटकर जवाब देते हुई और दफ्तर से उठकर चल देते है। बताया जा रहा है कि इस बातचीत के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी मुँह में गुटखा दबाकर बात कर रहे थे। इसी वजह से विधायक बेदीराम का पारा और भी हाई हो गया। बता दें कि, बेदी राम भाजपा की सहयोगी पार्टी सुभासपा के विधायक है जबकि डॉक्टर का नाम योगेंद्र यादव है। बेदी राम ने डॉक्टर पर समाजवादी पार्टी से सहानुभूति रखने का आरोप लगाया है। देखें दोनों के बीच हुए विवाद का यह वायरल वीडियो..
“Will send my resignation. Have seen many MLAs like you come and go,” UP govt doc to BJP ally SBSP’s MLA
This is BJP ally SBSP’s MLA Bedi Ram sporting yellow gamcha. He went to a govt-run hospital in Ghazipur, UP and began scolding a senior doctor and superintendent Yogendra… pic.twitter.com/fMPLoxbosn
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) August 22, 2025