फिरोजाबाद में बन रहा ग्लास म्यूजियम, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद

Ads

फिरोजाबाद में बन रहा ग्लास म्यूजियम, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद

  •  
  • Publish Date - January 24, 2026 / 06:35 PM IST,
    Updated On - January 24, 2026 / 06:35 PM IST

फिरोजाबाद (उप्र), 24 जनवरी (भाषा) फिरोजाबाद जिला मुख्यालय के पास बन रहा एक ग्लास म्यूजियम शहर के मशहूर कांच और चूड़ी उद्योग को बड़ा बढ़ावा देगा और इसे एक वैश्विक पर्यटन स्थल के तौर पर स्थापित करेगा। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

विकास भवन के पास बन रहे इस तीन मंजिला म्यूज़ियम को राज्य के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की पहल पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा विकसित किया जा रहा है।

पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ‘कांच और चूड़ियों के शहर’ के नाम से मशहूर फ़िरोज़ाबाद अब विनिर्माण से आगे बढ़कर एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बनने की कोशिश कर रहा है।

पर्यटन अधिकारी विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि यह म्यूज़ियम लगभग 25,700 वर्ग मीटर ज़मीन पर 47.47 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बन रहा है, जिसका लगभग 70 प्रतिशत काम पहले ही पूरा हो चुका है।

श्रीवास्तव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘तीन मंजिला इमारत का कांच का बाहरी हिस्सा आकर्षक होगा। इसमें 500 सीट वाला सभागार, 150 सीट वाला ओपन-एयर थिएटर, एक घंटाघर और हस्तनिर्मित कांच की कलाकृतियों को प्रदर्शित करने वाली एक आर्ट गैलरी भी होगी।’

उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत पर्यटकों के लिए एक खास ‘ग्लास ब्रिज’ भी बनाया जा रहा है।

अधिकारियों के अनुसार, यह म्यूज़ियम फ़िरोज़ाबाद में प्राचीन काल से लेकर आधुनिक युग तक कांच के उत्पादों के विकास को दिखाएगा।

इन उत्पादों में चूड़ियों के अलावा कांच के झूमर, कलाकृतियां और निर्यात के लिए प्रीमियम कांच के बर्तन भी शामिल होंगे। इस सुविधा में बच्चों और छात्रों के लिए एक एआर-वीआर (ऑगमेंटेड और वर्चुअल रियलिटी) ज़ोन भी होगा, जिससे आगंतुक देख सकेंगे कि कांच को कैसे पिघलाया और ढाला जाता है।

कांच बनाने के लाइव प्रदर्शन भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे लोग इस पारंपरिक शिल्प को देख और सीख सकेंगे। अधिकारियों ने बताया कि फिरोजाबाद का कांच और चूड़ी उद्योग लगभग 5 से 7 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार देता है और 50,000 से ज़्यादा परिवारों की आजीविका का सहारा है।

ऑल इंडिया ग्लास मैन्युफैक्चरिंग फेडरेशन के उपाध्यक्ष और फ़िरोज़ाबाद के एक प्रमुख निर्यातक मुकेश बंसल (टोनी) ने कहा कि ग्लास म्यूज़ियम न केवल शहर की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाएगा, बल्कि इसे अयोध्या और वाराणसी जैसे प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों से भी जोड़ेगा।

भाषा सं आनन्द जोहेब

जोहेब